ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन-द्रविड़ के नाम पर रखा गया है न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रचिन रवींद्र का नाम

21 साल के भारतीय मूल के इस लड़के का पहला नाम 'राचिन' है,

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जयपुर में टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हरा दिया है. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम में पहली बार भारतीय मूल के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) को मौका दिया गया है. मैच शुरू होने से पहले उनके नाम ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. लेकिन रचिन का नाम भी भारतीय क्रिकेट से जुड़ा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कीवी क्रिकेटर जयपुर में बल्ले से ज्यादा शोर नहीं कर पाया था, लेकिन उसने अपने अनोखे नाम के कारण मैदान से ध्यान खींचा. 21 साल के भारतीय मूल के इस लड़के का पहला नाम 'राचिन' है, जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है और इसकी वजह और भी खास है

सचिन-द्रविड़ को मिलाकर रखा है नाम

भारत के नए कोच राहुल द्रविड़ और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को ये जानकर खुशी होगी कि ब्लैककैप क्रिकेटर के नाम में उनके नाम का एक हिस्सा है. जाहिर है, यह नाम राहुल के 'रा' और दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 'चिन' का मिश्रण है.

न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन के रहने वाले रविंद्र का जन्म भारतीय माता-पिता रवि कृष्णमूर्ति और दीपा कृष्णमूर्ति से हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की और नवंबर 2020 में उन्हें अभ्यास मैचों के लिए न्यूजीलैंड ए क्रिकेट टीम में नामित किया गया था. वो जून में इंग्लैंड में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए कीवी टीम का भी हिस्सा थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×