IPL 2022 के 69वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ ही दिल्ली प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. वहीं बैंगलोर ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. 160 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई की तरफ से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए.
दिल्ली की तरफ से शार्दुल ठाकुर और एनरिक नॉर्टजे ने 2-2 विकेट झटके.
टिम डेविड और तिलक वर्मा ने जोड़े 50 रन
मुंबई की तरफ से चौथे विकेट के लिए टिम डेविड और तिलक वर्मा ने 50 रन जोड़े. डेविड 11 गेंदों पर 34 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. डेविड को शार्दुल ने पृथ्वी शॉ के हाथों कैच कराया. वहीं तिलक वर्मा ने 21 रन बनाए.
ईशान और ब्रेविस ने संभाली पारी
रोहित के आउट होने के बाद सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और देवाल्ड ब्रेविस ने MI की पारी को संभाला. दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 51 रन जोड़े. ईशान किशन ने शानदार 48 रनों की पारी खेली. कुलदीप यादव ने उनका विकेट झटका. इसके बाद देवाल्ड ब्रेविस भी आउट हो गए. ब्रेविस ने 33 गेंदों में 37 रन बनाए. 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
नहीं चला 'हिटमैन' रोहित का बल्ला
160 रन का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही. IPL 2022 के आखिरी मुकाबले में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. मैच में उन्होंने 13 गेंद का सामना किया और उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन निकले. इस सीजन रोहित के बल्ले से एक भी फिफ्टी नहीं निकली. उनका बेस्ट स्कोर 48 रन रहा. पावर प्ले में मुंबई की टीम मात्र 27 रन ही बना सकी.
दिल्ली ने बनाए थे 159 रन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. DC की तरफ से रोवमैन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान पंत ने 39 रन बनाए.
मुंबई की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं रमनदीप सिंह ने 2 विकेट लिए. डेनियल सैम्स और मयंक मार्कंडे के खाते में 1-1 विकेट आए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)