IPL 2022 का 67वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है. GT 13 मुकाबलों में 10 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. दूसरी ओर RCB 13 मैच खेलकर सात जीत हासिल कर चुकी है और वह पांचवें स्थान पर है. प्लेऑफ के लिहाज से बैंगलोर के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है.
RCB को अगर दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़ते हुए प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उसे गुजरात के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. साथ ही प्रयास करना होगा कि वह बड़े मार्जिन से जीते.
वहीं गुजरात टाइटंस के लिए परिस्थितियां बेहतर नजर आ रही है. 20 अंकों के साथ GT प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है.
RCB ने गुजरात को 8 विकेट से हराया, कोहली ने खेली 73 रनों की पारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)