आईपीएल (IPL) 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है. 26 मार्च से आईपीएल (IPL) शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबाल चेन्नई (CSK) और कोलकाता (KKR) के बीच 26 मार्च को होगा. यह मुकाबाल मुंबई के वानखेंडे स्टेडियम में खेला जाएगा. पहला मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. जिस दिन डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे उस दिन पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमें ग्रुप स्टेज में 14 – 14 मैच खेलेंगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की रीम पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनी है. लीग राउंड के 70 मुकाबले मुंबई और पुणे में होंगे. लीग राउंड का अंतिम मैच 22 मई को खेला जाएगा. बता दें,मुंबई ने सबसे अधिक 5 बार जबकि चेन्नई ने 4 बार टी20 लीग के खिताब पर कब्जा किया है
दो नई टीमों की 28 मार्च को होगी भिड़ंत
बता दें, आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें लखनऊ और गुजरात की टीम को शामिल किया गया है. 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में होना है. दोनों टीमों पहली बार टी20 लीग में उतर रही हैं. केएल राहुल के पास लखनऊ की जबकि हार्दिक पंड्या के पास गुजरात की कमान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)