श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2022 सीजन से पहले बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का कप्तान नियुक्त किया गया. केकेआर ने श्रेयस को हाल ही में हुई आईपीएल मेगा नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. श्रेयस ने आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए टीम को अपने पहले आईपीएल फाइनल में पहुंचाया था.
आईपीएल 2021 में एक चोट के कारण उन्हें 2021 सीजन के शुरूआती मुकाबलों में बाहर बैठना पड़ा था जिसके चलते दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया था
श्रेयस अय्यर के साथ काम करने के लिए उत्साहित - हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम
केकेआर के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, श्रेयस अय्यर के रूप में केकेआर की बागडोर संभालने के लिए भारतीय क्रिकेट के उज्जवल भविष्य के खिलाड़ियों में से एक को लेकर बहुत उत्साहित हूं.मैंने श्रेयस के खेल और उनकी कप्तानी के कौशल का दूर से ही लुत्फ उठाया है और अब केकेआर में हम जिस तरह की सफलता और खेल चाहते हैं, उसे आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्साहित हूं
मौका पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं - श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर ने केकेआर का कप्तान बनने के बाद कहा,केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं.एक टूर्नामेंट के रूप में आईपीएल विभिन्न देशों और संस्कृतियों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और मैं बहुत प्रतिभाशाली व्यक्तियों के इस महान समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)