ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL नीलामी 2018 :गंभीर,युवराज समेत इन खिलाड़ियों की हुई ‘घर वापसी’

आईपीएल 2018 में कई खिलाड़ी अपनी पुरानी टीमों में लौट आए हैं, डालते हैं एक नजर

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इस सीजन की 8 टीमें नीलामी में जुटी हुई है. इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे रहे जो अपनी पुरानी टीम में वापस आए हैं. जाहिर है कि इन खिलाड़ियों की ‘घर वापसी’ के बाद उनके प्रशंसक भी खुश होंगे. आइए जानते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में-

ADVERTISEMENTREMOVE AD

युवराज सिंह, पंजाब

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक युवराज सिंह को इस बार कोई भी खरीददार नहीं मिला.

युवराज की ही पुरानी टीम पंजाब ने आखिरकार उन्हें उनके बेस प्राइज पर 2 करोड़ में ही खरीद लिया.

आईपीएल के 10वें सीजन में युवराज सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था.

गौतम गंभीर, दिल्ली

गौतम गंभीर अपने होम स्टेट दिल्ली वापस आ चुके हैं. गौतम गंभीर के लिए दिल्ली ने 2 करोड़ रुपये से बोली की शुरुआत की. पंजाब भी बोली में कूद पड़ी. आखिर में 2.8 करोड़ की आखिरी बोली दिल्ली ने लगाई.

कोलकाता नाइट राइडर्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया और अब गंभीर अपने घर दिल्ली के लिए खेलेंगे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आजिंक्य रहाणे, राजस्थान

दो साल आईपीएल से बाहर रही राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार वापसी कर रही है. आजिंक्य के लिए पंजाब ने सबसे ज्यादा 4 करोड़ की बोली लगाई. लेकिन दांव में बैठे राजस्थान रॉयल्स ने राइट टू मैच कार्ड के जरिए उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.

आजिंक्य रहाणे एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कायरन पोलार्ड, मुंबई

लंबे अरसे से मुंबई के लिए ही खेलते नजर आए कायरन पोलार्ड 11वें सीजन में भी मुंबई की ही तरफ से खेलते दिखेंगे. पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने अपने राइट टू मैच कार्ड के जरिए खरीद लिया है.

पोलार्ड को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ 40 लाख में खरीदा गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्वेन ब्रावो, चेन्नई

ड्वेन ब्रावो भी अपनी पुरानी टीम में लौट चुके हैं. आईपीएल में दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई की टीम ने उन्हें 6.4 करोड़ में खरीदा. ब्रावो के लिए पंजाब ने 2 करोड़ से बोली की शुरुआत की और मुंबई ने भी रुचि दिखाई. थोड़ी देर तक इस खिलाड़ी के लिए रेस लगी. आखिरी बोली 6.4 करोड़ पर पंजाब ने लगाई और

चेन्नई ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×