क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर ने सभी खेल प्रेमियों को हैरान कर दिया है. साउथ अफ्रीका (SA T20 League) में जनवरी से शुरू हो रही नई टी20 लीग के लिए 6 टीमों की बोली लगी, जिसमें सभी टीमों को भारतीय आईपीएल (IPL) मालिकों ने खरीद लिया है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट् के अनुसार, इन सभी 6 टीमों के मालिक भारतीय IPL टीमों के मालिक हैं. हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा इस महीने के अंत तक की जाएगी, लेकिन क्रिकबज ने इस बात की पुष्टि की है कि इन सभी टीमों के मालिक भारत में आईपीएल टीमों के मालिक हैं और इन्हे सूचित कर दिया गया है.
किन मालिकों ने खरीदी टीमें?
रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकेश अंबानी (MI), एन श्रीनिवासन (CSK), पार्थ जिंदल (DC), मारन परिवार (SRH), संजीव गोयनका (LSG) और मनोज बडाले (RR) ने टीमों के लिए नीलामी में भाग लिया और नीलामी जीती.
लीग आयोजकों ने अभी तक उन्हें आधिकारिक रूप से विजेता घोषित नहीं किया है, लकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मालिकों को उनकी सफल बोलियों के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है और उनसे अपने पसंदीदा शहर के बारे में पूछा गया है.
किस IPL टीम का कौन सा शहर?
मुंबई इंडियंस अपनी टीम केपटाउन को बनाएगी, जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स जोहान्सबर्ग में रूची दिखा रही है. दिल्ली कैपिटल के सह-मालिक जिंदल की टीम प्रिटोरिया के सेंचुरियन में होगी. इसे प्रिटोरिया कैपिटल कहा जाएगा. संयोग से, प्रिटोरिया और दिल्ली दोनों अपने-अपने देशों की राजधानी हैं.
माना जा रहा है कि संजीव गोयनका की दिलचस्पी डरबन फ्रेंचाइजी में है. इसके अलावा सनराइजर्स की पोर्ट एलिजाबेथ हो सकती है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पार्ल फ्रेंचाइजी लेने की उम्मीद है.
रिपोर्टों में कहा गया है कि MI और CSK ने नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगाई है, जो 250 करोड़ रुपये के करीब है. आईपीएल मॉडल के अनुसार, प्रत्येक फ्रेंचाइजी को 10 साल के लिए फ्रैंचाइजी शुल्क का 10 प्रतिशत का भुगतान करना होगा.
आईपीएल की वित्तीय ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कोई भी निवेशक भारतीय निवेशकों के सामने टिक नहीं सका. इस नीलामी में कुल 29 निवेशकों ने हिस्सा लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)