Jos Butter Century: आईपीएल 2022 में बल्लेबाजों में एक नाम ऐसा छा गया है कि इसे सुनते ही गेंदबाज की हवाइयां उड़ जाती हैं. ये नाम है जॉस बटलर का. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर जॉस बटलर ने अपनी टीम राजस्थान की तरफ से खेलते हुए शतक जड़ दिया है.
जॉस बटलर का इस सीजन में यह तीसरा शतक है और जबकि अभी तक आईपीएल 2022 आधा भी खत्म नहीं हुआ है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान की टीम के लिए बटलर ने पारी की शुरुआत की और मात्र 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 8 चौके और 8 छक्कों का सहारा लिया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177 से ऊपर का था.
बटलर के साथ उनके ओपनिंग साझेदार देवदत्त पार्टिकल ने भी शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 35 गेंदों में 54 रन बनाए. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की. दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल के गेंदबाज एकदम लाचार नजर आए. कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों को राजस्थान के इन दोनों बल्लेबाजों ने जमकर निशाना बनाया. दिल्ली का कोई भी गेंदबाज विकेट निकाल पाने की स्थिति में नहीं लग रहा था, हालांकि पारी के 16 ओवर में कुलदीप देवदत्त पड़िकल का विकेट लेने में कामयाब रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)