ADVERTISEMENTREMOVE AD

KKR vs LSG: DY पाटिल में डिकॉक-राहुल का तूफान,जड़े 210 रन- कोई विकेट नहीं गिरा

IPL 2022: KL Rahul ने IPL करियर का 30वां अर्धशतक तो वहीं क्विंटन डिकॉक ने IPL करियर का तीसरा शतक पूरा किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2022 के 66वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के ओपनर बल्लेबाजों ने कोलकाता के बॉलरों की हवा निकालते हुए 20 ओवर में 211 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है. कप्तान केएल राहुल के अर्धशतक और क्विंटन डिकॉक के नाबाद 140 रनों की बदौलत लखनऊ ने कोलकाता के सामने 210 रन खड़े किए. इस मुकाबले में लखनऊ ने आईपीएल सीजन में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी भी पूरी की है. कोलकाता की तरफ से कोई भी गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर सका. आईपीएल 2022 में यह पहली विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदरी

केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 210 रन की नाबाद साझेदारी की. लखनऊ के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है. राहुल ने 51 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए. वहीं, डिकॉक ने 70 गेंद में नाबाद 140 रन बनाए. यह उनके आईपीएल करियर का सबसे बड़ा स्कोर रहा.

आईपीएल में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

क्रिस गेल - 175- RCB vs PWI Bengaluru 2013

ब्रैंडन मैक्कुलम - 158* -KKR v RCB Bengaluru 2008

क्विंटन डिकॉक -140*- LSG v KKR Mumbai DYP 2022

एबी डिविलियर्स - 133* - RCB v MI Mumbai WS 2015

केएल राहुल - 132 - PK v RCB Dubai 2020

0

IPL इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

229 - कोहली -डिविलियर्स (2016)

215*-कोहली - डिविलियर्स (2015)

210*- क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल (2022)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×