ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs AUS: जब राष्ट्रगान गाते वक्त भावुक हो गए मोहम्मद सिराज

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच से पहले राष्ट्रगान गाते समय भावुक हो गए. सिराज दोनों हाथों से आंसू पोंछते हुए नजर आए. इसका एक छोटा वीडियो क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, "भले ही मैदान पर आपको चीयर करने के लिए कम दर्शक हों या नहीं हों, भारत के लिए खेलने से बड़ी प्ररेणा कुछ नहीं हो सकती. एक महान शख्स ने कहा था कि आप दर्शकों के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेलते हो."

सिराज ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट से खेल के लंबे प्रारूप में डेब्यू किया था और पांच विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में मदद की थी.

भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई आई थी. इसके तकरीबन एक सप्ताह बाद ही सिराज के पिता का निधन हो गया था. उन्हें भारत लौटने का विकल्प दिया गया था लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही रहने का फैसला किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×