भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण औपचारिक चेतावनी मिली है. सैनी को लेवल-1 के नियम का दोषी पाया गया है. इसके साथ ही सैनी के खाते में एक डिमैरिट प्वाइंट जोड़ा गया है.
शनिवार 3 अगस्त को फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले गए पहले टी-20 मैं में भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हरा दिया था. सैनी ने इस मैच में 3 विकेट लिए थे.
सैनी ने इसी मैच के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के कारण मैन ऑफ द मैच बने थे.
इस मैच में वेस्टइंडीज की पारी के पांचवे ओवर के दौरान सैनी ने निकोलस पूरण का विकेट लिया और उन्हें पैवेलियन जाने के लिए इशारा किया, जिस मैदानी अंपायरों ने गलत भावना में पाया.सैनी ने आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के नियम 2.5 का उल्लंघन किया है, जिसमें खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ के खिलाफ ऐसी भाषा या संकेतों का प्रयोग करना, जो सामने वाले को आक्रामक बर्ताव के लिए उकसा सकता है.
सैनी ने अपनी गलती को माना और मैच रैफरी जैफ क्रो ने जो सजा दी उसको कबूल कर लिया. इसी कारण कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.
सैनी ने इस मैच में सिर्फ 16 रन देकर तीन विकेट लिए थे. सैनी ने अपने पहले ही ओवर में लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए थे.
भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज के पहले 2 मैच जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है. दूसरे मैच में भारत ने रविवार 4 अगस्त को वेस्टइंडीज को 22 रन (डकवर्थ-लुइस नियम) से हरा दिया. सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा.
सैनी को इस दौरे में होने वाली वनडे सीरीज के लिए भी टीम में जगह दी गई है. वनडे सीरीज 8 अगस्त से शुरू होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)