ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत बतौर बल्लेबाज और साहा विकेटकीपर के रूप में खेल सकते हैं

ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में धुआंधार 97 रन बनाए थे

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के चोटिल होने से चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजी क्रम कमजोर पड़ सकता है. ऐसे में टीम प्रबंधन रिद्धिमान साहा को विकेटकीपर के रूप में जबकि ऋषभ पंत को विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में आजमा सकता है. भारत अंतिम टेस्ट के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ के साथ भी जा सकता है.

विहारी, जडेजा और अश्विन से पहले मोहम्मद शमी और उमेश यादव और लोकेश राहुल चोटिल होकर स्वदेश लौट चुके हैं. विराट कोहली भी अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण स्वदेश लौट चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या रहेगा बैटिंग लाइनअप

इन सब की गैर मौजूदगी में भारत का लाइनअप सही नहीं लग रहा है. उपरीक्रम में शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरूआत करेंगे जबकि चेतेश्वर पुजारा नंबर तीन पर और कप्तान अजिंक्य रहाणे नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे.

लेकिन नंबर पांच पर कौन होगा, यह तय नहीं है. आमतौर पर नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने वाले हनुमा को तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था. उनकी जगह पर पंत नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने उतरे थे.

नंबर पांच पर ऋषभ पंत ने जिस तरह से बल्लेबाजी की थी, उस हिसाब से नंबर पांच पर पंत बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं जबकि साहा के नंबर छह पर खेल की उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सोमवार को कहा था कि, भारत को तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 97 रनों की पारी खेलने वाले पंत को बतौर बल्लेबाज खेलाना चाहिए और रिद्धिमान साहा से विकेटकीपिंग करानी चाहिए. वो कहते हैं ‘अगर वे (भारत) एक और बल्लेबाज को खेलाते हैं तो वे पांच नंबर पर अच्छा खेल सकते हैं. इससे पंत नंबर छह पर और साहा नंबर सात पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×