ADVERTISEMENTREMOVE AD

मलिक ने खराब बॉलिंग के लिए 2 लाख USD की पेशकश की थी: शेन वार्न

वार्न ने खुलासा किया कि श्रीलंका में भी एक बुकी ने उन्हें पैसे की पेशकश की थी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मशहूर स्पिनर शेन वार्न ने अपनी आने वाली किताब 'No Spin' में हैरतंगेज खुलासे किए हैं. वार्न ने बताया कि 1994-95 में पाकिस्तान के टूर के दौरान पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज सलीम मलिक ने उन्हें खराब गेंदबाजी करने के लिए 2 लाख डॉलर की पेशकश की थी.

सलीम मलिक ने मुझसे कहा कि अगर मैं ऑफ स्टम्प के बाहर गेंदबाजी करूं और मैच ड्रॉ हो जाए तो वो मुझे 2 लाख डॉलर देंगे. उन्होंने आगे कहा कि, ‘अगर तुम राजी हो तो आधे घंटे में तुम्हारे कमरे में पैसा पहुंच जाएगा.’
शेन वार्न

वार्न ने ये सब खुलासे NDTV को अपनी बुक के सिलसिले में दिए गए एक इंटरव्यू में किए. वार्न ने एक वाकये के बारे में बताया, जिसमें श्रीलंका में उन्हें एक बुकी ने पैसे ऑफर किए थे.

मैं एक कैसिनो में 5 हजार डॉलर हार गया. तब मार्क वॉ के एक दोस्त ने कहा, ‘तुम ये 5 हजार डॉलर रख लो.’ मैंने मना किया तो वो बोला,’नहीं कोई शर्त नहीं है और मना मत करो’, बस उसने इतना ही कहा.
शेन वार्न

‘सचिन या लारा-कौन बेस्ट’ के सवाल पर ये बोले वार्न

तेंदुलकर और लारा में बेस्ट के सवाल पर फंसे बिना वार्न ने कहा कि दोनों उनके जमाने के स्टार हैं. उन्होंने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि तेंदुलकर हमेशा बल्लेबाजी करते रहें.

आराम से कहा जा सकता है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा हमारी जेनरेशन के सबसे शानदार बल्लेबाज थे. अगर मुझे किसी को टेस्ट मैच के आखिरी दिन शतक बनाने भेजना हो तो मैं लारा को भेजूंगा. लेकिन अगर मैं किसी को ताउम्र खेलते देखना चाहूंगा तो वो सचिन तेंदुलकर होंगे.
शेन वार्न

तेंदुलकर ने वार्न को कई मौकों पर डॉमिनेट किया. उन्होंने अपने दम पर शारजाह में ट्राइंगुलर सीरीज जिताई थी. इसी के बाद वार्न ने कहा था कि सचिन का ख्याल भी उन्हें डरावने सपने दिखा देता है. हांलांकि 2010 में उन्होंने साफ किया कि ये बात उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में बोली थी. वार्न के मुताबिक दूसरे देशों की तुलना में भारत के खिलाफ उनका खराब प्रदर्शन उन्हें परेशान नहीं करता.

भारत के खिलाफ बुरे प्रदर्शन का गिला नहीं

मुझे कोई गिला-शिकवा नहीं है. इंडिया के दो टूर में मेरी उंगली और कंधे में चोट थी. यह बहुत बेकार था. उस वक्त इंडिया में सचिन, गांगुली, द्रविड़, लक्ष्मण और सहवाग जैसे बल्लेबाज थे. उस वक्त इंडिया में बहुत मुश्किल होती थी. मैंने अपना बेस्ट दिया, पर वे लोग ज्यादा मजबूत थे.
शेन वार्न
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया के सबसे बेहतर लेग स्पिनर कहे जाने वाले वार्न ने किताब में अपने परिवार और पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलकर लिखा है. इसमें उन्होंने अपनी पहली पत्नी सिमोन कैलेहन से हुए तलाक और उसके बाद एलिजाबेथ हर्ले से हुई शादी का भी जिक्र किया है. हर्ले से भी उनकी शादी लंबे वक्त तक नहीं चल पाई थी.

जब पेरेंटस अलग होते हैं तो उनके बच्चों के लिए कभी ये आसान नहीं होता. लेकिन अपनी मां और मेरे लिए हमारे बच्चे काफी अच्छे रहे. अब हमारे ताल्लुक बहुत अच्छे हैं. आखिर में जिंदगी के उतार-चढ़ाव ही हमें वो बनाते हैं, जो हम अभी हैं. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि अपने बच्चों के साथ मेरे इतने शानदार रिलेशन हैं.- शेन वार्न

बुक के बारे में बताते हुए वार्न ने कहा,' किताब मेरी जिंदगी का पूरा अकाउंट है. मैंने किताब में पर्सनल लाइफ, रिलेशनशिप, क्रिकेट और बच्चों से जुड़ी जानकारी में बहुत ईमानदारी बरती है.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×