ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुकानदार के बेटे सिद्धार्थ यादव हुए अंडर-19 टीम में शामिल...संघर्ष की पूरी कहानी

अंडर-19 टीम में जो खिलाड़ी चुने गए हैं उनमें से कई भारत के छोटे छोटे शहरों से हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गाजियाबाद के कोटगांव में एक छोटा सा जनरल प्रोविजन स्टोर 21 दिसंबर की शाम से चर्चा में है. इसका कारण ये है कि दुकानदार श्रवण यादव के बेटे सिद्धार्थ को एशिया कप के लिए देश की अंडर 19 टीम में चुना गया है.

शीर्ष क्रम का यह बल्लेबाज आगामी एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा है. सिद्धार्थ के पिता इससे काफी उत्साहित हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंडर 19 टीम में जो खिलाड़ी चुने गए हैं उनमें से कई भारत के छोटे छोटे शहरों से हैं जो परंपरागत रूप से क्रिकेट के खिलाड़ी पैदा करने के लिए नहीं जाने जाते. सिद्धार्थ की कहानी भी एक छोटे शहर से ही शुरु हुई. इससे लगता है भारतीय क्रिकेट बोर्ड छोटे छोटे शहरों के खिलाड़ियों पर भी गौर कर रहा है और प्रतिभाओं को सामने ला रहा है.

इन प्रतिभाओं में हिसार के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश बाना, सहारनपुर के तेज गेंदबाज वासु वत्स और उस्मानाबाद के उनके नए जोड़ीदार राजवर्धन हैंगरगेकर शामिल हैं.

दुकानदार श्रवण यादव के बेटे सिद्धार्थ की कहानी

अंडर 19 टीम में जगह बनाने वाले सिद्धार्थ यादव के पिता और दुकानदार श्रवण यादव की क्रिकेट की साख गाजियाबाद में भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर को नेट्स में गेंदबाजी करने तक सीमित है, लेकिन खेल के लिए उनका जुनून असीमित है. श्रवण ने अपने बेटे के बारे में बताता और इंडियन एक्सप्रेस से कहा,

“जब वह (सिद्धार्थ) छोटा था, तो उसे एक दिन क्रिकेट खेलते देखना मेरा सपना था. जब उसने पहली बार बल्ला पकड़ा तो वह बाएं हाथ से खड़ा था. मेरी मां ने कहा, 'ये कैसा उल्टा खड़ा हो गया है (वह गलत तरीके से क्यों खड़ा है?). मैंने कहा कि उसका रुख यही होगा, और वह तब से बाएं हाथ का बल्लेबाज है."

एक गंभीर क्रिकेटर के तौर पर सिद्धार्थ का सफर आठ साल की उम्र में शुरू हो गया था. अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत और त्याग की आवश्यकता थी. हर दोपहर श्रवण अपने बेटे को पास के मैदान में ले जाते थे और थ्रोडाउन देते थे कि सिद्धार्थ को सीधे बल्ले से खेलना है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मैंने सुनिश्चित किया कि उसने लगभग तीन घंटे तक ऐसा किया. मैंने दोपहर 2 बजे अपनी दुकान बंद कर दी, और हम 6 बजे तक मैदान में ही रहे. फिर मैं दुकान पर वापस चला जाता. मैं रात के 10.30 बजे तक खाना खा लेता और फिर, जब मैं बिस्तर से टकराता, मुझे होश ही नहीं रहता था." परिवार में हर कोई सपोर्टिव नहीं था. सिद्धार्थ की दादी चाहती थीं कि वह पढ़ाई पर ध्यान दें उन्हें लगा कि यह जुए जैसा है. अगर कुछ नहीं हुआ, तो जिंदगी खराब हो जाएगी, आवारा हो जाएगा."

लेकिन सिद्धार्थ कहते हैं कि "मेरे पिता दृढ़ थे. यह उनका सपना था जिसे मुझे पूरा करना था."

2 अजय ने मिलकर बदली सिद्धार्थ की जिंदगी

सिद्धार्थ की प्रगति उनके जीवन में दो अजयों के प्रवेश के साथ तेज हो गई: अजय यादव, एक अन्य अंडर -19 क्रिकेटर के पिता आराध्य यादव, और भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय शर्मा, जो उनके कोच बने.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अंडर-16 ट्रायल के दौरान सिद्धार्थ के पिता ने अजय यादव से अपने बेटे के लिए एक अच्छा कोच खोजने का आग्रह किया. सिद्धार्थ को उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीम में चुना गया था, और वह उस सीजन में राज्य के लिए एक दोहरा शतक और पांच शतक के साथ सर्वोच्च स्कोरर बने. फिर उन्हें जोनल क्रिकेट अकादमी के लिए चुना गया, और बाद में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चले गए.

सिद्धार्थ का परफार्मेंस

पिछले सीजन कोविड -19 महामारी के बाद, बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज में आगामी विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अंडर -19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों का चयन किया. सिद्धार्थ चैलेंजर्स में एक शतक और तीन अर्द्धशतक बनाकर दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

उन्हें बांग्लादेश और दो भारतीय टीमों वाली अंडर -19 त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए चुना गया था, जहां उन्होंने तीन गेम खेले और एक बार 43 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने कहा,

ADVERTISEMENTREMOVE AD

“आर्थिक रूप से हमेशा एक संकट था, लेकिन मैं अपने परिवार से इसके बारे में कभी नहीं पूछना चाहता था. मेरे साथी सिनेमा देखने जाते थे या कुछ खरीदारी करते थे लेकिन मैं उनके साथ कभी नहीं गया. मुझे इधर-उधर घूमना या बेवजह खर्च करना पसंद नहीं है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×