ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत का शतक क्यों है इतना खास? सचिन से युवराज तक सब दीवाने

Smriti Mandhana और HarmanPreet kaur ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महिला विश्वकप 2022 में भारत और वेस्टइंडीद के मैत में भारत के 2 बल्लेबाजों स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Century) और हरमनप्रीत कौर (HarmanPreet Kaur Century) ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज के सामने 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा. दोनों की बल्लेबाजी देखकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदूलकर से लेकर युवराज सिंह तक कई बड़े खिलाड़ियों ने तारीफ की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोनों के शतक में ऐसी क्या खास बात

स्मृति मंधाना ने 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 119 गेंदों में 123 रनों की पारी खेली, जबकि हरमनप्रीत ने 10 चौके, 2 छक्के लगाए और 109 रन बनाए.

आइये आपको बताते हैं कि दोनों के शतक में ऐसी क्या खास बात है-

  • हरमनप्रीत कौर इस शतक के साथ महिला एकदिवसीय विश्व कप में तीन शतक (सबसे ज्यादा) बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बना गई हैं.

  • भारत का कुल 317 रन भी पहली बार है जब उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में भारत ने 300 रन का आंकड़ा पार किया है.

  • हरमनप्रीत कौर का स्ट्राइक रेट वर्ल्ड कप मैचों में 95.96 का है, जो टूर्नामेंट में 500 रन पूरे करने वाले सभी बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा है.

  • मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच 184 रनों की साझेदारी भारत के लिए महिला विश्व कप इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.

  • हरमनप्रीत कौर का 2017 के बाद ये पहला शतक है.

दोनों के शतक पर क्या बोले दिग्गज

मंधाना और हरमनप्रीत के शतक पर कई क्रिकेट दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, आइए आपको दिखाते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

सचिन तेंदूलकर ने कहा कि, "शानदार दस्तक, मंधाना और हरनमनप्रीत. उन्होंने बल्लेबाजी को आसान बना दिया!"

युवराज सिंह ने कहा कि, "अच्छा खेला लड़कियों मंधाना और हरनमनप्रीत! समझदार स्ट्रोक प्ले और परिपक्व पारी. शतक पर बधाई."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वसीम जाफर ने कहा, "समय आता है, कौर आती है! हरनमनप्रीत बस सुपर! #INDvWI #Cwc22"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×