ADVERTISEMENTREMOVE AD

SA vs WI: आज हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगा दक्षिण अफ्रीका 

वर्ल्ड कप 2019 में दक्षिण अफ्रीका की टीम को लगातार 3 हार झेलनी पड़ी हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC वर्ल्ड कप 2019 में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच मुकाबला होगा. इस टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम को लगातार 3 हार झेलनी पड़ी हैं. ऐसे में यह टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए जीत बहुत अहम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बात वेस्टइंडीज की करें तो इस टीम ने टूर्नामेंट में अब तक संतोषजनक प्रदर्शन किया है. हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर की कप्तानी में टीम को दो मुकाबलों में एक जीत और एक हार मिली है. 

पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी हार देकर वेस्टइंडीज ने दमदार शुरुआत की और यह दिखाया कि उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. हालांकि, दूसरे मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 रनों से हार झेलनी पड़ी.

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हुए अपने तीनों मुकाबले बुरी तरह हारे हैं. भारत के खिलाफ मिली हार के बाद डु प्लेसिस को अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन से दुख हुआ होगा, लेकिन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनके बल्लेबाजों को आगे आना होगा.

टूर्नामेंट में अभी तक दक्षिण अफ्रीका के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. अनुभवी गेंदबाज डेल स्टेन पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले लुंगी नगिदी भी चोटिल हैं.  

दक्षिण अफ्रीकी टीम चाहेगी कि उसके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और अनुभवी हाशिम अमला अपने प्रदर्शन को बेहतर करें. दोनों बल्लेबाज टूर्नामेंट में अब तक अपनी क्षमता के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं. हालांकि, टीम के मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है और रन बनाए हैं.

वहीं वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करीबी हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी. पहले दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने शुरुआती ओवरों में कहर बरपाया है. अगर अगले मैच में भी वे ऐसा कर पाए तो अपनी टीम की राह आसान बना देंगे क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम तेज गेंदबाजों के आगे लगातार जूझता हुआ नजर आया है.

पिछले मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज को ही जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. हालांकि वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमें कुल 6 बार आमने-सामने उतरी हैं. इस दौरान 4 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते और 2 मैचों में वेस्टइंडीज को जीत नसीब हुई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×