ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 WC में भारत को खलेगी बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी, देखें बाकी टीमों का हाल

IND के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल का विकल्प है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी20 विश्व कप 2022 (T20 WC 2022) का आगाज हो चुका है. अभी टूर्नामेंट में क्वालिफिकेशन राउंड और अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं. भारतीय टीम का पहला मैच 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है.

भारत की टीम विश्व कप के लिए पूरी तैयार दिख रही हैं. लेकिन टीम को एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी खल सकती है. भारतीय टीम का शीर्ष क्रम दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरा हुआ हैं. वहीं, दिनेश कार्तिक के होते ऋषभ पंत के लिए टीम में जगह बनती दिख नहीं रही. ऐसे में टीम को एक विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज की कमी खल सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज के कई फायदे

टी20 क्रिकेट में टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज का होना टीम के लिए कई फायदे पहुंचा सकता है. बाएं हाथ के बल्लेबाज के कारण विरोधी टीम को हर बार स्ट्राइक बदलने पर फील्डिंग बदलनी पड़ती है. साथ ही गेंदबाज को भी अपनी लाइन और लेंथ में बदलाव करना पड़ता है.

एक विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज को रोकने के लिए विरोधी टीम को ऑफ स्पिनर को खिलाना पड़ सकता है. जिसे दाएं हाथ के बल्लेबाज आसानी से निशाना बना सकते है. कई बार बाएं हाथ के गेंदबाज या लेग स्पिनर को निशाना बनाने के लिए टीम बाएं हाथ के बल्लेबाज का इस्तेमाल करती है.

IPL में गुजरात टाइटंस को मिला था फायदा 

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी. कई मैचों में डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने टीम को हार के मुंह निकाल जीत दिलाई. मिलर अपनी राष्ट्रीय टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ दुनिया भर की टी20 लीग में विस्फोटक फिनिशर के रूप में जाने जाते है. वहीं, तेवतिया ने आखिरी के ओवेरों में शानदार हिटिंग से सभी को प्रभावित किया.

भारत के पास अक्षर पटेल का विकल्प  

भारत के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के रूप में दो ही विकल्प है. लेकिन विश्व कप में दिनेश कार्तिक टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाएंगे, ऐसे में पंत का टीम में जगह बनना मुश्किल है.

वहीं, पंत के अलावा अक्षर पटेल भारतीय टीम में शीर्ष सात खिलाड़ियों में एक मात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज है. उन्होंने चोटिल जडेजा की जगह भारतीय टीम में शामिल किया गया है. हाल के दिनों में उनकी गेंदबाजी भी काफी प्रभावशाली रही है. लेकिन फिर भी जडेजा की कमी को भर पाना मुश्किल है.

ऐसा इसलिए क्योंकि जडेजा पर टीम को इतना भरोसा था कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया था. वहीं, अक्षर पटेल के साथ टीम ऐसा नहीं कर सकती है. अक्षर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक सिर्फ 120 गेंदे खेली हैं.

कई बड़ी टीमों के पास बाएं हाथ के बल्लेबाजों का विकल्प 

टी20 विश्व कप में हिस्सा ले रही कई बड़ी टीमों के पास मध्यक्रम और फिनिशर के तौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प है. ऑस्ट्रेलिया के पास मैथ्यू वेड जैसे घातक बल्लेबाज है, जिन्होंने पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में 17 गेंदों में 41 रनों की धमाकेदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउथ अफ्रीका के पास डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज है तो वहीं इंग्लैंड के पास मोईन अली का विकल्प है. जो बल्लेबाज और गेंदबाजी दोनों से मैच में अपना प्रभाव डाल सकते हैं.

श्रीलंका के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में भानुका राजपक्षे जैसे बल्लेबाज है. जिन्होंने टीम के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड के पास जेम्स नीशम जैसे बल्लेबाज है. जिनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में 163.65 का स्ट्राइक रेट है.

इनपुट- इंडियन एक्सप्रेस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×