ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 WC 2022: टीम इंडिया का किस दिन, किस समय और किस टीम के साथ मैच? पूरा शेड्यूल

IND vs PAK का मुकाबला रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 विश्व कप 2022 (T20 WC 2022) के क्वालिफिकेशन राउंड की समाप्ति हो गई है. 22 अक्टूबर से सुपर-12 यानि मुख्य दौर के मुकाबले शुरू होंगे. श्रीलंका, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने क्वालिफिकेशन राउंड से मुख्य राउंड में जगह बनाई है. वहीं, दो बार की टी20 विश्व कप चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम बाहर हो गई.

टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे, पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होगा. भारतीय टीम की बात करें तो भारत का पहला मुकाबला 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है, जिसमें भारत के अलावा बांग्लादेश, नीदरलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे की टीम है. आइए, भारतीय टीम के शेड्यूल पर एक नजर डालें.

टी20 विश्व कप में भारत का शेड्यूल

  • भारत बनाम पाकिस्तान (23 अक्तूबर): दोपहर 1:30 बजे (मेलबर्न)

  • भारत बनाम नीदरलैंड (27 अक्तूबर): दोपहर 12:30 बजे (सिडनी)

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका (30 अक्तूबर): शाम 4:30 (पर्थ)

  • भारत बनाम बांग्लादेश (2 नवंबर): दोपहर 1:30 बजे (एडिलेड)

  • भारत बनाम जिम्बाब्वे (6 नवंबर): दोपहर 1:30 बजे (मेलबर्न)

IND vs PAK का मुकाबला रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा.

टी20 विश्व कप में भारत का शेड्यूल

क्विंट हिंदी

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी

स्टैंडबाई प्लेयर्स: मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, श्रेयस अय्यर

टी20 विश्व कप 2022 के मैच कहां देखे?

भारत में टी20 विश्व के मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×