ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 WC 2022: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना, सामने हैं ये तीन चुनौतियां

Team India को T20 World Cup से पहले अपने आखिरी टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है. भारतीय टीम 14 सदस्यीय स्क्वाड, कोच द्रविड़ और टीम स्टाफ के साथ देर रात ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई.

इससे पहले भारत ने साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया. हालांकि, सीरीज के आखिरी मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. टी20 विश्व कप से पहले यह भारत की आखिरी टी20 सीरीज थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम के पास अब अपनी कमियों को सुधारने का कोई मौका नहीं होगा. पिछले टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद से टीम ने कई तरह के बदलाव किए. कप्तानी से लेकर गेंदबाजी तक में बदलाव के बावजूद भारतीय टीम एक श्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन का चुनाव करने में नाकाम रही है.  

भारत के सामने अब भी तीन बड़े सवाल हैं जिसका जवाब नहीं मिल पाया है. भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, जिसमें अभी लगभग तीन हफ्तों का समय है. उससे पहले भारतीय टीम को इन तीन समस्याओं को ठीक करना होगा.

एक के बाद एक खिलाड़ी हो रहे चोटिल

  • रविंद्र जडेजा: भारत के स्टार ऑलराउंडर घुटने की सर्जरी के कारण पहले ही विश्व कप से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया.

  • जसप्रीत बुमराह: टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बुमराह के बाहर होने से टीम को बड़ा झटका लगा है. चयनकर्ता T-20 विश्व कप के लिए अभी तक उनका रिप्लेसमेंट भी नहीं ढूंढ पाए हैं.

  • दीपक हूडा: टी20 विश्व कप टीम में शामिल दीपक हूडा भी चोट की वजह से पिछले दो सीरीज से टीम से बाहर हैं.

  • अर्शदीप सिंह: युवा अर्शदीप सिंह को चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच से बाहर बैठना पड़ा था. हालांकि, अर्शदीप सिंह की चोट खास नहीं है, उन्हें एहतियातन आराम दिया गया था, लेकिन फिर भी तेज गेंदबाज की छोटी चोट भी बड़ी चिंताएं ले आती है.

अंतिम ओवरों में रन लुटाना जारी है

विश्व कप से पहले भारत के सामने गेंदबाजी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है. पूरी टीम में कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं दिख रहा जो डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी कर सके. बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी डेथ ओवर में खासे महंगे साबित हो रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों ने पिछली दो सीरीज के चार मैचों में डेथ ओवरों में 12 से अधिक के रन रेट से रन दिए हैं.

  • IND vs SA तीसरा टी20: 73 रन, 14.6 रन प्रति ओवर

  • IND vs SA दूसरा टी20: 78 रन, 15.6 रन प्रति ओवर

  • IND vs SA पहला टी20: 43 रन, 8.6 रन प्रति ओवर

  • IND vs AUS पहला टी20: 4.2 ओवर 63 रन, 15 रन प्रति ओवर

  • IND vs AUS तीसरा टी20: 63 रन, 12.6 रन प्रति ओवर

कई खिलाड़ियों के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में कई कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने का कोई अनुभव ही नहीं हैं. वे टी20 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला मैच खेलेंगे. इनमें सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है और इन्ही कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है, खासकर गेंदबाजी में.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×