टी20 विश्व कप 2022 (T20 WC 2022) शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी बचे हैं. 16 अक्तूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे साल के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है.
भारतीय टीम विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. जहां, भारतीय टीम पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. जिसके बाद टी20 विश्व कप 2022 में भारत पहला मैच 23 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.
आपको बता दें कि अब तक छह टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम सिर्फ एक में जीत हासिल करने में सफल रही है. आइए जानते हैं किस साल भारत का प्रदर्शन कैसा रहा.
2007- विश्व विजेता बनी थी टीम
पहला वर्ल्ड कप साल 2007 में खेला गया था. अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी और एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले टी20 वर्ल्ड कप में ही ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर भारतीय टीम विश्व विजेता बनी थी.
2009- सुपर-8 में बाहर
टी20 विश्व कप 2009 का आयोजन इंग्लैंड में किया गया था. 12 टीमों ने टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था, जिन्हें तीन-तीन के चार ग्रुप में रखा गया था. भारत ने ग्रुप के दोनों मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बनाई थी. जिसके बाद भारतीय टीम सुपर-8 के तीनों मैच हारकर विश्व कप से बाहर हो गई थी.
2010- सुपर-8 में बाहर
भारतीय टीम के लिए 2010 टी20 विश्व कप का परिणाम 2009 की तरह ही रहा. टीम ने सुपर-12 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मैच जीते थे. लेकिन सुपर-8 टीम में तीन में से एक भी मैच नहीं जीत पाई और विश्व कप से बाहर हो गई.
2012: अच्छे प्रदर्शन के बावजूद सुपर-8 में बाहर
2012 में श्रीलंका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम ने सुपर-12 और सुपर-8 को मिलाकर 5 में से 4 मैच जीते थे लेकिन फिर भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी.
2014- फाइनल में मिली हार
साल 2014 में हुए टी20 विश्व कप में भारतीय टीम उप-विजेता रही थी. ढाका में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. 2007 के बाद इस साल भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा था.
2016- सेमीफाइनल में मिली हार
टी20 विश्व कप 2016 की मेजबानी भारत को दी गई थी. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची थी. लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
2021-सबसे निराशाजनक प्रदर्शन
पिछले साल का वर्ल्ड कप भारत के लिए अब तक का सबसे खराब टी20 वर्ल्ड कप था. भारतीय टीम सुपर-12 राउंड में ही विश्व कप से बाहर हो गई. भारत को पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. यह विश्व कप के इतिहास में पहली बार था, जब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)