भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) नए साल पर श्रीलंका (SriLanka) के दौरे पर जाने वाली है, जहां श्रीलका से मुकाबला होने वाला है. तीन मैचों की यह सीरीज अगले हफ्ते शुरू होने वाली है. तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल और वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बता दें कि टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है और सूर्यकुमार यादव उपकप्तान होंगे.
रोहित शर्मा होंगे वनडे टीम के कप्तान
श्रीलंका दौरे के लिए वनडे टीम का कैप्टन रोहित शर्मा रहेंगे और इस टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया है.
कुछ और भी अहम बदलाव
कप्तानी अलावा भी टीम में कुछ और भी अहम बदलाव किए गए हैं. टी20 टीम में प्लेयर की लिस्ट में विराट कोहली का नाम नहीं है. और ऋषभ पंत भी दोनों टीमों में नहीं हैं.
इसके अलावा अगर वनडे टीम की बात की जाए तो अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को जगह नहीं मिली है, जो पिछले कुछ वक्त से अपनी फॉर्म में वापस आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
वनडे टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट
रोहित शर्मा (कप्तान)
हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान)
केएल राहुल (विकेटकीपर)
इशान किशन (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
श्रेयस अय्यर
वाशिंगटन सुंदर
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
उमरान मलिक
अर्शदीप सिंह
टी20 टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
रुतुराज गायकवाड़
शुभमन गिल
दीपक हुड्डा
राहुल त्रिपाठी
संजू सैमसन
वाशिंगटन सुंदर
युजवेंद्र चहल
अक्षर पटेल
अर्शदीप सिंह
हर्षल पटेल
उमरान मलिक
शिवम मावी
मुकेश कुमार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)