ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली के फैन ने रोहित शर्मा के फैन की हत्या की, RCB का अपमान नहीं सुन पाया

Virat Kohli Rohit Sharma: पुलिस के मुताबिक, मृतक विग्नेश रोहित शर्मा का प्रशंसक था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपने चहेते क्रिकेटरों के लिए आपने फैंस को महंगे टिकट खरीदते, मैच जीतने के लिए हवन करवाते, शरीर पर टैटू बनवाते तो देखा होगा, लेकिन एक फैन ने दूसरे खिलाड़ी के फैन से नाराज होकर उसका मर्डर कर दिया हो, ऐसी खबर शायद ही सुनी होगी.

तमिलनाडु से ऐसी ही खबर सामने आई है. गुरुवार, 13 अक्टूबर को विराट कोहली (Virat Kohli) के एक फैन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैन की कथित तौर पर हत्या कर दी. बाद में उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मृतक की पहचान 24 साल के पी विग्नेश के रूप में हुई है. आरोपी का नाम एस धर्मराज है. दोनों तमिलनाडु के अरियालुर जिले के पोयूर गांव के रहने वाले हैं.

किस बात को लेकर हुआ था दोनों में झगड़ा?

पुलिस के अनुसार, रोहित शर्मा का प्रशंसक विग्नेश और विराट कोहली का समर्थक धर्मराज मल्लूर के सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास एक इलाके में क्रिकेट पर चर्चा कर रहे थे. पुलिस ने कहा,

“दोनों शराब के नशे में थे. प्रारंभिक जांच के अनुसार, विग्नेश इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस का समर्थन कर रहा था, जबकि धर्मराज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का समर्थक था”

उनकी बहस के दौरान, विग्नेश ने कथित तौर पर आरसीबी और विराट कोहली का मजाक उड़ाया था. धर्मराज हकलाता था जिसे लेकर विग्नेश को बॉडी शेम करने की आदत थी. पुलिस के अनुसार उस दिन विग्नेश ने धर्मराज के हकलाने की तुलना RCB टीम से की थी. इससे धर्मराज को गुस्सा आ गया, जिसने विग्नेश पर बोतल से हमला कर दिया और बाद में उसके सिर पर क्रिकेट के बल्ले से वार किया. इसके बाद धर्मराज मौके से भाग गया.

अगली सुबह विग्नेश की डेड बॉडी को पास ही काम करने वाले श्रमिकों ने देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने विग्नेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरियालुर के सरकारी अस्पताल भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×