ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक WC टीम में क्यों? विराट ने बताई वजह

विराट कोहली ने दिनेश के चुने जाने के लिए 3 मुख्य वजहें बताई हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बीसीसीआई ने 15 अप्रैल को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. सिलेक्शन कमेटी ने जब दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को चुना था तो सब हैरान रह गए थे. कप्तान विराट कोहली ने इस बात पर से पर्दा उठा दिया है कि पंत की जगह दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप टीम के लिए क्यों चुना गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
विराट कोहली ने दिनेश के चुने जाने के लिए 3 मुख्य वजहें बताई हैं. वो तीन वजहें हैं अनुभव, प्रेशर हैंडल करना और बेहतरीन फिनिशर होना.

कार्तिक के सेलेक्शन पर बात करते हुए क्या-क्या बोले विराट

विराट ने दिनेश के सेलेक्शन को लेकर जो वजहें गिनाई उनको जस्टिफाई करते हुए विराट ने अपना पक्ष भी रखा. कोहली ने कहा, ‘‘दिनेश कार्तिक के पास अनुभव है. भगवान न करे कि अगर धोनी के साथ कुछ होता है तब कार्तिक विकेट के पीछे बहुत अहम साबित हो सकते हैं. एक फिनिशर के तौर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.’’

साथ ही दिनेश के प्रेशर में खेलने को लेकर कोहली ने कहा ‘‘कार्तिक प्रेशर में खेलते हुए भी धैर्य बनाए रखते हैं. यही सब वजहें रहीं कि दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुने जाने के मामले में वो ऋषभ पंत को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे.’’

IPL’19 के आंकड़ों में कार्तिक से आगे पंत

आईपीएल में ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से एक बार फिर से अपने टैलेंट को साबित किया. पंत ने 16 मैच खेलते हुए 37.53 के एवरेज से 488 रन बनाए. जिसमें उनके तीन अर्द्धशतक शामिल हैं.

वहीं केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक 14 मैचों में 31.62 के एवरेज से 253 रन ही बना पाए थे. जिसमें 2 अर्द्धशतक शामिल हैं.

बता दें कि दिनेश कार्तिक ने साल 2004 में इंटर्नेशनल वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. कार्तिक टीम इंडिया के लिए 91 मैच खेल चुके हैं. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 5 जून को साउथ अफ्रीका के साथ होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×