ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहला टेस्ट: लंच तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 35 रन बनाए

मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में केवल सात रन ही बना सके

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विशाखापत्तन के एसीए-वीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में लंच तक एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में केवल सात रन ही बना सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लंच तक रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा दो रन बनाकर खेल रहे थे. भारत ने अपनी बढ़त को 108 रनों तक पहुंचा दिया है. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 431 रन बनाए. भारत दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी.

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 385 रनों के साथ की थी. मेहमान टीम के निचले क्रम ने भारतीय गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कीं. खासकर 33 रन बनाकर नाबाद लौटने वाले सेनुरान मुथुसामी ने. केशव महाराज (9) को अश्विन ने अपना छठा शिकार बनाया था, लेकिन मुथुसामी ने दूसरे छोर से संघर्ष जारी रखा.

अश्विन ने दूसरे छोर से कागिसो रबाडा (15) के संघर्ष को खत्म कर दक्षिण अफ्रीकी पारी का अंत किया.

मेहमान टीम ने शुरू से लेकर आखिरी तक विशाल स्कोर के सामने अच्छी लड़ाई दिखाई. स्कोर में डीन एल्गर (160), क्विंटन डी कॉक (111) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (55) का भी अहम योगदान रहा.

भारत के लिए अश्विन ने सात विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने दो और ईशांत शर्मा ने एक विकेट हासिल किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×