ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोटेरा में पिच पर क्या बातें कर रहे थे विराट कोहली और ईशान किशन?

विराट ने ईशान से कहा - ओए बल्ला उठा, सबको दिखा

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अहमदाबाद, 15 मार्च (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का कहना है कि उन्हें पता ही चला था कि वह इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में अर्धशतक बना चुके हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि टीम के कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक लगाने के बाद उन्हें बल्ला उठाने के लिए कहा। ईशान ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को दूसरे टी20 मैच से डेब्यू किया था और उन्होंने अपने पदार्पण मैच में ही अर्धशतक लगाया और मैन ऑफ द मैच चुने गए। ईशान ने युजवेंद्र चहल से बात करते हुए कहा, बल्ला उठाने को लेकर मैं बेचैन नहीं था। मुझे पता नहीं था कि मैं अर्धशतक बना चुका हूं। जब मुझे कोहली भाई ने कहा कि बहुत अच्छी पारी तब मुझे पता चला कि मैं अर्धशतक बना चुका हूं। उन्होंने कहा, अर्धशतक लगाने के बाद मैं आमतौर पर बल्ला नहीं उठाता। लेकिन कोहली भाई की पीछे से आवाज आई- ओए, चारो तरफ घूमके बैट दिखा। सभी को बैट दिखा, पहला मैच है तेरा। बहुत अच्छे। इसके बाद मैंने बल्ला उठाया। ईशान ने कहा, मुझे खुशी है कि मुझे मौका दिया गया और मुझपर भरोसा जताया गया। मैच से पहले मेरी कोहली और हार्दिक पांड्या सहित सीनियर खिलाड़ियों से बात हुई और सभी ने मुझे इसका आनंद लेने के लिए कहा। चहल ने भी कहा कि तुम खुलकर खेलो जैसे आईपीएल में खेलते हो। ईशान ने बताया कि कोहली के साथ बल्लेबाजी करने के दौरान उन्होंने काफी कुछ सीखा। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा, शुरुआत में मैं कोहली के स्तर से मिलने के लिए संघर्ष कर रहा था। बाउंड्री लगाने के बाद जो ऊर्जा वह दिखाते हैं ऐसा अनुभव मैंने पहले कभी नहीं किया है। लेकिन मुझे उस शारीरिक भाषा का पता चला, जिसकी आपको इस स्तर पर खेलने के लिए जरूरत पड़ती है। मैंने यह चीजें कोहली के साथ बल्लेबाजी करते वक्त सीखी। --आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×