ADVERTISEMENTREMOVE AD

WTC फाइनल:छठे दिन कैसा रहेगा पिच का रुख, भारत के सामने क्या चुनौती

World Test Championship Final की दूसरी पारी में भारत को लगे शुरुआती झटके

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले के छठे दिन बुधवार को पिच बल्लेबाजी करने के लिए आसान हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पांचवें दिन मौसम लगभग साफ रहा और दिन का खेल हुआ. छठा दिन रिजर्व रखा गया है और अंतिम दिन अगर मौसम इसी तरह साफ रहा था तो यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा, लेकिन ऐसे में भारत को मजबूत लक्ष्य देना होगा क्योंकि इसी विकेट पर न्यूजीलैंड को जल्द समेटना उसके लिए आसान नहीं होगा.

यहां की सतह नाटकीय ढंग से टर्न में बदल रही है जबकि तेज गेंदबाजों के लिए इसमें बहुत कुछ नहीं होगा. अगर भारतीय टीम की दूसरी पारी जल्द ढेर हो जाती है तो इससे न्यूजीलैंड के लिए दरवाजे खुलेंगे. अगर कीवी टीम को 200 से कम का स्कोर मिलता है तो न्यूजीलैंड की दावेदारी मजबूत होगी. भारत अगर अपने वाइटल विकेट जल्द गंवाता है को उसे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

दूसरी पारी में भारत को लगे शुरुआती झटके

भारत ने बारिश से बाधित WTC फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन मंगलवार को दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बनाए और उसे अब तक 32 रनों की बढ़त हासिल हुई है. न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रन पर ढेर हुई थी और उसने 32 रनों की बढ़त ली थी. स्टंप्स तक चेतेश्वर पुजारा 55 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन और कप्तान विराट कोहली 12 गेंदों पर आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ा था और बिना एक भी गेंद का खेल हुए स्टंप्स घोषित कर दिया गया था. पांचवें दिन भी बारिश के कारण मुकाबला शुरू होने में विलंब हुआ था. बारिश के कारण पहले दिन का खेल भी बाधित रहा था जिस कारण इस मुकाबले के लिए बुधवार को रिजर्व डे रखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×