फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) में 6 दिसंबर को राउंड ऑफ 16 में मोरोक्को और स्पेन (Morocco vs Spain) के बीच मुकाबला खेला जाना है. ये मुकाबला एजुकेशन सिटी स्टेडियम (Education City Stadium) में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे से शुरू होगा. जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर जायेगी और हारने वाली टीम घर वापसी कर जायेगी.
मैच में किसका पलड़ा भारी
बता दें, कि अगर अपने नियमित वक्त (45 मिनट) में कोई भी टीम इस मैच को नहीं जीत पाती हैं तो, मैच में 30 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम दिया जाएगा. अगर फिर भी विजेता का फैसला नहीं होता है तो विजेता का फैसला पेनाल्टी शूटआउट के जरिए होगा. जिसमें दोनों टीमों के पास 5 बार पेनाल्टी मारने का चांस होगा और जो ज्यादा गोल करेगा वो विजय होगा. दोनों टीमों के बीच इससे पहले एक मैच खेला गया है. 2018 के फीफा वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आमने सामने भिड़ी थी जिसमे कोई भी जीत नहीं दर्ज कर पाई थी. ये मैच 2–2 की बराबरी पर समाप्त हो गया था.
वहीं अगर दोनों टीमों की हालिया फॉर्म पर नजर डाले तो स्पेन (Spain) ने खेले अपने पिछले 3 मुकाबलों के से 1 में जीत दर्ज की है, 1 मुकाबले में हार का सामना किया है और 1 मैच ड्रॉ रहा है. वहीं मोरोक्को (Morocco) ने अपने पिछले 3 मैचों में हार का सामना नहीं किया है. मोरोक्को ने 2 मैच जीते हैं जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है.
मैच में किसके ऊपर रहेगी नजर
इस मैच में सभी की निगाहें स्पेन के फॉरवर्ड प्लेयर फेरन टोरेस (Ferran Torres) और मोरोक्को के युसुफ एन-नेसिरी (Youssef En-Nesyri) पर होंगी. स्पेन 2010 के बाद एक बार फिर से राउंड 16 से आगे जगह बनाने का प्रयास करेगी. वहीं मोरोक्को अपनी इस शानदार फॉर्म का फायदा उठाते हुए फीफा वर्ल्ड कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके राउंड ऑफ 16 से आगे जाना चाहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)