ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

धर्मशाला टेस्ट: 8 विकेट से जीता भारत, 2-1 से जीती सीरीज

के एल राहुल के शानदार अर्धशतक और रहाणे की आक्रामक पारी की बदौलत धर्मशाला टेस्ट में भारत की जीत,सीरीज पर 2-1 से कब्जा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज- 'सर' जडेजा

सीरीज में बल्ले से 2 अहम अर्धशतक की बदौलत 127 रन और 18.56 की औसत से सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने वाले रवींद्र जडेज को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला.

उनके अलावा सीरीज में 3 शतक की बदौलत सबसे ज्यादा 499 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ प्लेअर ऑफ द सीरीज बने.

10:57 AM , 28 Mar

जीत गए !!

और आखिरकार टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ही ली. रहाणे और राहुल ने बेहद आराम से टीम इंडिया को 8 विकेट से जीत दिला दी . के एल राहुल ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला और 2 रन लेकर सीरीज में अपना छठा अर्धशतक पूरा किया और टीम इंडिया को भी जिता दिया.

दिन की शुरुआत में भारत को महज 87 रनों की जरूरत थी. केएल राहुल ने दिन की शुरुआत से ही सकारात्मक अप्रोच रखा. मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा के जल्दी-जल्दी विकेट गिर गए लेकिन कप्तान रहाणे और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया को फिर कोई मौका नहीं दिया. दोनों के बीच 60 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई और आखिरकार टीम इंडिया को जीत हासिल हुई.

तो 4 मैचों की ये सीरीज खत्म हो गई है. पहले टेस्ट पुणे में 333 रनों से हारने के बाद टीम इंडिया दबाव में थी लेकिन फिर बेंगलुरु में स्पिनर्स ने कमाल किया और भारत ने वापसी की. 75 रनों की उस जीत ने टीम इंडिया के कैंप में जान फूंक दी.

रांची में पुजारा के दोहरे शतक की बदौलत टीम इंडिया जीत की स्थिति में पहुंचा लेकिन ऑस्ट्रेलियान बल्लेबाजों ने आखिरी दिन कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मैच ड्रॉ करा लिया. आखिर में धर्मशाला पहुंचे और यहां भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर दिया. दूसरी पारी में मेहमानों को सिर्फ 137 रनों पर ऑलआउट किया और जीत के लिए जरूरी 106 रनों को आराम से हासिल कर लिया.

सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा कर लिया है और इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब टीम इंडिया के पास रहेगी.

भारत - 106/2 (के एल राहुल 51* अजिंक्य रहाणे 38*), 8 विकेट से जीता भारत

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:40 AM , 28 Mar

रहाणे ने दिखाए आक्रामक तेवर

धर्मशाला में टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जीत बिल्कुल करीब देखकर एकदम आक्रामक रुख अपना लिया है. रहाणे बिल्कुल टी-20 स्टाइल में बल्लेबाजी कर रहे हैं और अभी तक सिर्फ 16 गेंदों पर 29 रन ठोक चुके हैं.

कमिंस की लगातार दो गेंदों पर रहाणे ने दो छक्के लगाए.

टीम इंडिया का स्कोर- 84/2 , जीत से 22 रन दूर

0
10:18 AM , 28 Mar

लगातार गिरे 2 विकेट

एक बात तो तय है कि लक्ष्य चाहे कितना भी आसान हो ऑस्ट्रेलियाई टीम उसे अपने लड़ाकू खेल से थोड़ा मुश्किल तो बना ही देती है. धर्मशाला टेस्ट में चौथे दिन के पहले सत्र में भी ऐसा ही हो रहा है. टीम इंडिया जब जीत से सिर्फ 60 रन दूर थी तो कंगारू गेंदबाजों और फील्डर्स ने टीम इंडिया को लगातार दो झटके दिए

के एल राहुल के शानदार अर्धशतक और रहाणे की आक्रामक पारी की बदौलत धर्मशाला टेस्ट में भारत की जीत,सीरीज पर 2-1 से कब्जा
(फोटो: BCCI)

सबसे पहले पैट कमिंस ने मुरली विजय (8 रन) को विकेट की पीछे वेड के हाथों कैच आउट करवाया तो वहीं उसी ओवर की आखिरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा शून्य के स्कोर पर रन आउट हो गए.

टीम इंडिया का स्कोर- 46/2 , जीत से 60 रन दूर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 28 Mar 2017, 10:18 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×