ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs AUS: पहले मैच में भारत की हार-पांड्या की पारी पर भारी पड़ी ग्रीन की इनिंग

India Vs Australia 1st T20I Match: ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20 में भारत को 4 विकेट से हराया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

India Vs Australia 1st T20I Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल कर ली है. भारत की ओर से मिले 209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 गेंद पहले ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरन ग्रीन ने शानदार 61(30) रन की पारी खेली जबकि मैथ्यू वेड ने भी 45(21) की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया की पारी

209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले ओवर की पहली गेंद से ही अपने तेवर साफ कर दिए. पहला ओवर फेंकने आये भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को एरोन फिंच ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया जबकि दूसरा ओवर फेंकने आये उमेश यादव को कैमरन ग्रीन ने पहली 4 गेंदों पर 4 चौके लगाए. शुरूआती 3 ओवर में ही दोनों ने 38 रन जोड़ दिए.

इस जोड़ी को चौथे ओवर में अक्षर पटेल ने तोड़ा. कप्तान एरोन फिंच के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा. चौथा ओवर फेंकने आए अक्षर पटेल ने 22(13) के निजी स्कोर पर एरोन फिंच को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद क्रीज पर स्टीवन स्मिथ उतरे.

कैमरन ग्रीन दूसरे छोर पर तेजी से रन बनाते रहे. 8 ओवर का खेल बीत जाने पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 90/1 हो चुका था और कैमरून ग्रीन- स्टीव स्मिथ के बीच 51(27) रन की साझेदारी हो चुकी थी. अगले ही ओवर में कैमरन ग्रीन ने केवल 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

0

10 ओवर का खेल बीत जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर 109/1 रन लगा दिए थे और मौजूदा रनरेट जरुरी रनरेट से अधिक हो चुका था. भारत को खेल में बने रहने के लिए विकेट की सख्त जरूरत थी. कैमरन ग्रीन को पवेलियन भेज कर अक्षर पटेल ने ठीक यही काम किया. 11वां ओवर फेंकने आये अक्षर पटेल ने पहली ही गेंद पर कैमरन ग्रीन को 61(30) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया.

इससे पहले की ऑस्ट्रेलिया झटके से उबर पाती उमेश यादव ने एक ही ओवर में 2 झटके दे दिए. 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ 35(24) के निजी स्कोर पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे. जबकि ठीक यही काम ग्लेन मैक्सवेल ने ओवर की आखिरी गेंद पर किया.

अब क्रीज पर टिम डेविड और जोश इंगलिस की नई जोड़ी थी और जरूरी रन रेट मौजूदा रनरेट से अधिक का हो गया था. 15वां ओवर कराने आए अक्षर पटेल ने जोश इंगलिस को 17(10) के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को पांचवा झटका दिया. शानदार गेंदबाजी कर रहे अक्षर पटेल का यह तीसरा विकेट था. अब बल्लेबाजी करने मैथ्यू वेड क्रीज पर आए थे और ऑस्ट्रेलिया को आखिरी 30 गेंद में 61 रन की जरूरत थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैथ्यू वेड और टिम डेविड ने स्कोर बोर्ड को सधी गति से आगे बढ़ाया. मुकबला रोमांचक हुआ क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 40 रन चाहिए थे जबकि उसके हाथ में अभी भी 5 विकेट थे. 18वां ओवर फेंकने आए हर्षल पटेल को दोनों ने निशाना बनाया और ओवर में 22 रन बटोर लिए जिसमें 3 छक्के शामिल थे. 19वां ओवर फेंकने आए भुवनेश्वर कुमार ने भी 16 रन दिए और ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में केवल 2 रन चाहिए थे.

आखिरी ओवर फेंकने आए युजवेंद्र चहल ने पहली ही गेंद पर टिम डेविड को 18(14) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया लेकिन जीत की राह अभी भी नामुमकिन नजर आ रही थी. अगली गेंद पर कमिन्स ने चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से जीत दिला दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×