ADVERTISEMENTREMOVE AD

केपटाउन टेस्ट में मिली करारी हार, सीरीज में पिछड़ी कोहली की सेना

फिलेंडर के छह विकेटों के दम पर द. अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सोमवार को भारत को पहले टेस्ट मैच में 72 रनों से हरा दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्नोन फिलेंडर के छह विकेटों के दम पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सोमवार को भारत को पहले टेस्ट मैच में 72 रनों से हरा दिया. न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट को जीत कर दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मिले 208 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही भारतीय टीम की दूसरी पारी 135 रनों पर ही सिमट गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका की जीत में फिलेंडर के अलावा दो-दो विकेट हासिल करने वाले कगीसो रबादा और मोर्ने मोर्कल की भी अहम भूमिका रही. इस टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में एबी डिविलियर्स (65) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था. भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक चार विकेट लिए थे, वहीं आर अश्विन को दो सफलता मिली थीं. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को भी एक-एक विकेट मिला.

 फिलेंडर के छह विकेटों के दम पर द. अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सोमवार को भारत को पहले टेस्ट मैच में 72 रनों से हरा दिया.
पांड्या ने पहली पारी में 93 रनों की शानदार पारी खेली
(फोटो: BCCI)

इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 209 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 93 रनों की पारी खेली. इस पारी में फिलेंडर और रबादा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए, वहीं डेल स्टेन और मोर्केल को दो-दो सफलता मिलीं. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी भारत ने 130 रनों पर ही समेट दी थी।.मेजबान टीम को सस्ते में समेटने में मोहम्मद शमी (3/28) और जसप्रीत बुमराह (3/39) के अलावा, भुवनेश्वर कुमार (2/33) और हार्दिक पांड्या (2/27) ने अहम भूमिका निभाई.

दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी से सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×