वेस्ट इंंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय टीम डबलिन में अब आयरलैंड के सामने (IND vs IRE) मुकाबले के लिए उतरेगी. 3 T20 मैचो की इस सिरीज का पहला मुकाबला आज, यानी 18 अगस्त को खेला जाएगा.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस दौरे से टीम में वापसी कर रहें हैं. कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते वे करीब एक साल से टीम का हिस्सा नहीं थे. इस सीरीज में वे टीम की कप्तानी भी करेंगे.
एशिया कप से पहले होने वाली इस सीरीज में कुछ नए चहरे जैसे रिंकू सिंह और यशस्वी जयसवाल भी भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. इस मुकाबले के जरिए बुमराह अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश करेंगे, साथ ही बतौर कप्तान भी वह छाप छोड़ना चाहेंगे.
वेस्टइंडीज से मिली हार से उभरना चाहेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद फैंस और विश्लेषकों ने टीम की काफी आलोचना की थी. आयरलैंड के खिलाफ जीच दर्ज कर टीम इंडिया पिछली हार से उभरने की कोशिश करेगी. 2022 में आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम ने दो मैचों की टी20 सिरीज में जीत दर्ज की थी.
भारत और आयरलैंड ने आपस में अब तक 5 टी20 मैच खेले हैं. सभी मैचों में भारत को जीत मिली है.
संभावित प्लेइंग 11
भारत: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (WC), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मुकेश कुमार.
आयरलैंड: एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, लोर्कन टकर (WC), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोश लिटिल, फिओन हैंड टीम का हिस्सा हो सकते हैं.
कहां देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण?
भारतीय समय के मुताबिक मैच 7:30pm बजे खेला जाएगा जिसका लाइव ब्रोडकास्ट आप स्पोर्टस-18 पर देख सकते हैं. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)