ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup Hockey 2022: एशिया कप हॉकी, भारत-पाकिस्तान के बीच मैच यहां देखें लाइव

Asia Cup Hockey: मुकाबला इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता के गेलोरा, बुंग कार्नो स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

India vs Pakistan Asia Cup Hockey 2022: भारतीय हॉकी टीम आज पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच खेलकर एशिया कप 2022 की शुरुआत करेगी. दोनों पड़ोसी देशों के बीच यह मुकाबला जकार्ता में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत की कमान इस बार वीरेंद्र लाकड़ा के हाथों में है जबकि एसवी सुनील को उपकप्तान बनाया गया है, वहीं भारतीय टीम के मुख्‍य कोच की भूमिका पूर्व कप्‍तान सरदार सिंह को सौपी गई हैं. पूल ए में भारत पाकिस्तान के अलावा जापान और मेजबान इंडोनेशिया है. वहीं पूल बी में मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश को रखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK Hockey Match Date: भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप हॉकी मुकाबला कब खेला जाएगा

  • भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप हॉकी मुकाबला सोमवार 23 मई को खेला जाएगा.

IND vs PAK Hockey Match Venue: भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप हॉकी मुकाबला कहां खेला जाएगा

  • भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी एशिया कप का मुकाबला इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता के गेलोरा, बुंग कार्नो स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा.

IND vs PAK Hockey Match Timing: भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप हॉकी मुकाबला कितने बजे शुरू होगा

  • भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप हॉकी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा.

0

IND vs PAK Hockey TV Channel: भारत और पाक के बीच एशिया कप हॉकी मुकाबला कहां देख पाएंगे.

  • भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप हॉकी मुकाबला टीवी पर Star Sports First, Star Sports Select 2 SD+HD पर देखा जा सकता है.

IND vs PAK Hockey Live Streaming: भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप हॉकी मुकाबला मोबाइल पर कहां देख पाएंगे

  • भारत और पाकिस्‍तान के बीच एशिया कप हॉकी मुकाबला मोबाइल पर डिजनी हॉट स्‍टार (Disney Hotstar) के माध्‍यम से देखा जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup Hockey 2022: भारतीय टीम में शामिल

  • गोलकीपर: पंकज कुमार रजक, सूरज करकेरा.

  • डिफेंडर: नीलम संजीव जेस, यशदीप सिवाच, अभिषेक लाकड़ा, वीरेंद्र लाकड़ा (कप्तान), मंजीत, दिप्सन टिर्की.

  • मिडफील्डर: विष्णुकांत सिंह, राज कुमार पाल, मरीसवरन शक्तिवेल, शेष गौड़ा बीएम, सिमरनजीत सिंह.

  • फारवर्ड: पवन राजभर, आभरण सुदेव, एसवी सुनील (उपकप्तान), उत्तम सिंह, के सारथी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें