ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvSA: सेंचुरियन टेस्ट में पहले दिन साउथ अफ्रीका का स्कोर 269/6

पहले मैच में रहाणे के टीम में शामिल न करने को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्‍ट सीरीज का दूसरा मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट गंवाकर 269 रन बना लिए. स्टम्प्स तक कप्तान फाफ डु प्लेसिस 25 और केशव महाराज 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

मार्करम 150 गेंद पर 94 और एल्गर 83 गेंद पर 31 रन बनाकर कैच आउट हो गए. वहीं अब्राहम डिविलियर्स सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. भारत की तरफ से अश्विन ने तीन और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. पहले दिन एडिन मार्कराम (94) और डीन एल्गर (31) ने मेजबानों को सधी हुई शुरुआत दी. इस जोड़ी को टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर अश्विन ने 85 रन के कुल स्कोर पर तोड़ा. एल्गर मुरली विजय के हाथों लपके गए.

मार्कराम अपने शतक से छह रन दूर थे तभी अश्विन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट कीपर पार्थिव पटेल के हाथों में जा समाई. मार्कराम ने 150 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके लगाए.

अब्राहम डिविलियर्स अपने खाते में 20 रन ही जोड़ पाए थे कि ईशांत शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर दिया. वह 199 के कुल स्कोर पर आउट हो गए.

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में तीन बदलाव किए गए हैं. शिखर धवन की जगह के एल राहुल को खेलने का मौका दिया जा रहा है. भुवनेश्वर की जगह पर ईशांत शर्मा खेलेंगे और पार्थिव पटेल को भी एंट्री मिली है.

इससे पहले केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 72 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

पिछले मैच पर नजर डाली जाए, तो भारत के तेज गेंदबाजों ने अपनी भूमिका बखूभी निभाई थी, लेकिन उसके बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए थे. इस मैच में भी भारत को मेजबान टीम के गेंदबाजों से अलर्ट रहना होगा.

टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए अपनी बल्लेबाजी मजबूत करनी होगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच के लिए भारतीय टीम अजिंक्य रहाणे को रोहित शर्मा की जगह उतार सकती है.

पहले मैच में रहाणे के टीम में शामिल न करने को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई थी. वहीं मुरली विजय के साथ लोकेश राहुल पारी की शुरुआत करने आ सकते हैं. इसके अलावा, कैप्टन विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को भी बड़ी भूमिका निभानी होगी.

भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाज से पिछले मैच में किए गए परफाॅर्मेंस को दोहराने की उम्मीद होगी.
0

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों की बात की जाए, तो भारतीय बल्लेबाजों के लिए पिछले टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने वाले वार्नोन फिलेंडर दूसरे टेस्ट में भी सबसे बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. इसके अलावा, कगीसो रबादा, मोर्ने मोर्केल भी भारत की सीरीज की हार से बचने की कोशिश में पानी फेर सकते हैं. डेल स्टेन के चोटिल होने के बाद दक्षिण अफ्रीका अपने चौथे तेज गेंदबाज के रूप में क्रिस मॉरिस को मैदान पर उतार सकती है.

मेजबान टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार कैप्टन फाफ डु प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स और क्विंटन डी कॉक, हाशिम अमला पर होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम:

भारत: विराट कोहली (कैप्टन), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल.

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कैप्टन), हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अब्राहम डिविलियर्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडिन मार्कराम, मोर्ने मोर्केल, वार्नोन फिलेंडर, कगीसो रबादा, लुंगी नगीदी.

(-इनपुट IANS से)

(गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×