भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन जब मेजबान टीम का स्कोर 7.2 ओवर में 43/1 का स्कोर था तो बारिश आ गई. डकवर्थ लुइज नियम के तहत द. अफ्रीका को 28 ओवर में 202 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 25.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. सीरीज में भारत अब भी 3-1 से आगे है.
भारत की ओर से ओपनर शिखर धवन ने शानदार शतक लगाते हुए 109 रनों की पारी खेली. इसके अलावा विराट कोहली ने भी बहुत अच्छी पारी खेलते हुए 75 रन बनाए. ओपनर शिखर धवन और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी हुई. इससे पहले रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. निचले क्रम में एम एस धोनी नाबाद रहे और उन्होंने 43 गेंदों में 42 रन बनाए.
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है. चोटिल केदार जाधव की जगह पर श्रेयस अय्यर को टीम में मौका मिला है. आपको बता दें कि 6 मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से आगे है और अगर भारत जोहन्सबर्ग में खेले जा रहे इस वनडे मैच में जीत हासिल करता है तो 26 सालों के इतिहास में ये पहली बार होगा जब किसी भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकी धरती पर कोई वनडे सीरीज जीती हो.
ये रही टीमें:
टीम इंडिया में बस एक ही बदलाव है. मिडिल ऑर्डर में केदार जाधव की जगह पर श्रेयस अय्यर आए हैं. साउथ अफ्रीकी टीम में दो बदलाव किए गए हैं. जोंडो की जगह पर एबी डिविलियर्स टीम के साथ जुड़े हैं तो वहीं इमरान ताहिर के स्थान पर मोर्ने मोर्कल टीम में आए हैं.
सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से आगे
इस 6 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से आगे है. डरबन, सेंचुरीयन और केपटाउन में हुए तीनों मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की है. पहला वनडे भारत 6 विकेट से जीता था. दूसरे में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं, तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 124 रन से हराया था.
कब-कब भारत को हार का मुंह देखना पड़ा?
दोनों टीमों के बीच साउथ अफ्रीका में 1992 में 7 मैचों की पहली सीरीज खेली गई थी. जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका ने वो सीरीज 5-2 से जीती थी.
दोनों टीमों के वनडे परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 80 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. जिनमे साउथ अफ्रीका ने 45 बार जीत हासिल की है तो टीम इंडिया ने 32 बार. वहीं तीन मैचों में कोई फैसला नहीं निकल सका.
जोहन्सबर्ग के वांडरर्स के मैदान पर किसका पलड़ा भारी?
वांडरर्स के मैदान पर भारत के मुकाबले मेजबान टीम का रिकॉर्ड काफी मजबूत है. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका अब तक इस मैदान पर चार वनडे मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम इंडिया को सिर्फ एक में ही जीत हासिल हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)