टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को जोहांसबर्ग के वांडरर्स में 6 वन-डे मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला हुआ. जिसके बाद अब भारत 3-1 के स्कोर पर है. चौथा मैच भले ही इंडिया हार गई हो लेकिन सीरीज में अब भी आगे हैं.
सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे
इस 6 मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे है. डरबन, सेंचुरीयन और केपटाउन में हुए तीनों मुकाबलों में टीम ने जीत दर्ज की है. पहला वनडे भारत 6 विकेट से जीता था. दूसरे में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं, तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 124 रन से हराया था.
कब-कब भारत को हार का मुंह देखना पड़ा?
दोनों टीमों के बीच साउथ अफ्रीका में 1992 में 7 मैचों की पहली सीरीज खेली गई थी. जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका ने वो सीरीज 5-2 से जीती थी.
दोनों टीमों के वनडे परफॉर्मेंस की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 80 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं. जिनमे साउथ अफ्रीका ने 45 बार जीत हासिल की है तो टीम इंडिया ने 32 बार. वहीं तीन मैचों में कोई फैसला नहीं निकल सका.
ये है अब तक के वनडे सीरीज का हाल
जोहांसबर्ग के वांडरर्स के मैदान पर किसका पलड़ा भाड़ी?
वांडरर्स के मैदान पर भारत के मुकाबले मेजबान टीम का रिकॉर्ड काफी मजबूत है. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका अब तक इस मैदान पर चार वनडे मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम इंडिया को सिर्फ एक में ही जीत हासिल हुई है.
वहीं टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक सात वनडे मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि तीन में जीत हासिल हुई है.
डीविलियर्स की वापसी
टीम इंडिया के लिए सबसे खतरनाक खिलाड़ी एबी डीविलियर्स की अब सीरीज में वापसी हो चुकी है. डीविलियर्स को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान ऊंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद वह पहले तीन वनडे मैच से बाहर हो गए थे.
डीविलियर्स ने टीम इंडिया के खिलाफ खूब रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ उनका औसत करीब 52 का है और स्टाइक रेट तो 111.44 का है. भारत के खिलाफ पिछले 8 मैचों में डिविलियर्स ने 4 शतक ठोके हैं.
लेकिन लगातार 3 वनडे जीतने के बाद टीम इंडिया का मनोबल ऊंचा है, ऊपर से कप्तान कोहली भी फॉर्म में है. कोहली ने अपने आखिरी मैच में शानदार शतक जड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया ये मैच जीत कर इतिहास बनाना चाहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)