ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI Preview: भारत आज करेगा क्लीनस्वीप? अर्शदीप सिंह की खुल सकती है किस्मत

IND vs WI 3rd ODI Preview: भारत 2 मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत 27 जुलाई को शाम 7:00 बजे से क्वींस पार्क ओवल, त्रिनिदाद में तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI 3rd ODI) खेलेगा. भारत ने पहले 2 मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है. आज अंतिम मैच जीतकर भारत सीरीज में क्लीनस्वीप करने की कोशिश करेगा. आज के मैच में भारत कुछ नए खिलाड़ियों को मौके दे सकता है, जिन्हें अब तक मौका नहीं मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत दे सकता है नए खिलाड़ियों को मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए यह लगातार 12वीं वनडे सीरीज जीत है. रविवार को बेहद रोमांचक मैच में भारत ने अंतिम ओवर में कैरिबियाई टीम के हराकर ये इतिहास रचा. भारत अभ किसी भी एक टीम के खिलाफ लगातार 12 ODI सीरीज जीतने वाली पहली टीम है. वेस्टइंडीज भले ही पहले 2 मैच हार गया हो लेकिन उनकी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.

अर्शदीप सिंह को आज भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका दिया जाने के बाद रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया, लेकिन आज दोनों में से किसी एक को या दोनों को मौका मिल सकता है. दूसरी तरफ अवेश खान ने रविवार को डेब्यू किया था और उनके प्लेइंग 11 में बने रहने की संभावना है.

जेसन होल्डर हुए फिट

भारत के पहले दो मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद, अल्जारी जोसेफ ने सिर्फ 5.35 की इकॉनमी रेट से रन लुटाए और और चार विकेट भी लिए. होल्डर की अनुपस्थिति में, वे अपनी टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं. जेसन होल्डर ठीक हो गए हैं और अंतिम वनडे के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं. युवा कीसी कार्टी और कीमो पॉल फिट हो चुके हैं. उन्हें भी आज के मैच में मौका मिल सकता है.

संभावित प्लेइंग 11

भारत (संभावित): 1 शिखर धवन (C), 2 शुभमन गिल, 3 श्रेयस अय्यर, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 संजू सैमसन (WK), 6 दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल/रवींद्र जडेजा, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 मोहम्मद सिराज, 10 युजवेंद्र चहल, 11 अवेश खान/प्रसिद्ध कृष्णा.

वेस्टइंडीज (संभावित): 1 शाई होप (WK), 2 काइल मेयर्स, 3 शमर ब्रूक्स / कीसी कार्टी, 4 ब्रैंडन किंग, 5 निकोलस पूरन (C), 6 रोवमैन पॉवेल, 7 अकील होसेन, 8 रोमारियो शेफर्ड / जेसन होल्डर, 9 अल्जारी जोसेफ, 10 जेडन सील्स / कीमो पॉल, 11 हेडन वॉल्श.

पिच और मौसम का हाल

पहले 2 मैचों में पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार थी. तीसरे ODI में भी पिच में बहुत ज्यादा बदलाव आने की संभावना नहीं है. मौसम की बात करें तो दिन में बारिश की संभावना है. बारिश के चलते आज के मैच में खलल पड़ सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×