भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने 224 रनों से रिकॉर्ड जीत हासिल की. रोहित शर्मा(162) और अंबाती रायडू(100) के शतकों की बदौलत भारत ने 377/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 153 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया अब सीरीज में 2-1 से आगे है और वो सीरीज नहीं हार सकते.
रनों के लिहाज से भारत के लिए ये तीसरी सबसे बड़ी जीत है और अगर टॉप-10 टीमों के खिलाफ खेलने की बात करें तो भारत की ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भारत ने 2007 में बरमूडा को 257 रन से तो वहीं हॉन्गकॉन्ग को 2008 में 256 रनों से हराया था.
वेस्टइंडीज 153 पर सिमटी, भारत की 224 रनों से बड़ी जीत
कुलदीप यादव ने केमार रोच को बोल्ड किया और इसी के साथ टीम इंडिया ने ये मुकाबला 224 रनों से जीत लिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. भारत से मिले 278 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 153 रनों पर सिमट गई.
भारत के लिए इस मुकाबले में खलील अहमज और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए. वहीं भुवनेश्वर और जडेजा को एक-एक विकेट मिला. वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाज रन आउट हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
जेसन होल्डर ने ठोकी फिफ्टी
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर के लिए इस मैच में इकलौती खुशी का मौका अब आया है. उन्होंने 61 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है.
वेस्टइंडीज का स्कोर- 33 ओवर में 145/9, लक्ष्य- 378
धोनी ने की तेज तर्रार स्टंपिंग, भारत जीत से 1 विकेट दूर
रवींद्र जडेजा की गेंद पर धोनी ने वेस्टइंडीज के पॉल को स्टंप आउट कर दिया है. पॉल ने 19 रन बनाए. टीम इंडिया अब जीत से सिर्फ 1 विकेट दूर है.
वेस्टइंडीज का स्कोर- 28 ओवर में 132/9, लक्ष्य- 378
8वां विकेट भी गिरा
भारतीय टीम को 8वां झटका लगा है. एश्ले नर्स को कुलदीप यादव ने आउट कर दिया है. नर्स ने सिर्फ 8 विकेट लिए.
वेस्टइंडीज का स्कोर- 27 ओवर में 119/8, लक्ष्य- 378