ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI: इंडिया 105 रनों जीता, जानें अगले मैचों का शेड्यूल

अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 105 रनों से हरा दिया. इस तरह इंडिया ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. इस मैच में अजिंक्य रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बारिश होने की वजह से मैच को 43-43 ओवर तक ही सीमित कर दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिया ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी की, जिसमें अजिंक्य रहाणे ने करियर का तीसरा शतक लगाया. वहीं विराट कोहली और शिखर धवन ने फिफ्टी बनाई. इस तरह इंडिया ने वेस्टइंडीज को 311 रनों का लक्ष्य दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43 आवरों में 205 रन ही बना पाई और 6 विकेट गवाएं. वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 81 रन शाई होप ने बनाए और रोस्टन चेस ने 33 रन. इंडिया ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया. अपना दूसरा मैच खेल रहे कुलदीप ने विंडीज के तीन विकेट झटक कर भुवनेश्वर कुमार द्वारा दिए गए शुरुआती सदमे से विंडीज को उबरने नहीं दिया.

कुलदीप ने तीन और भुवनेश्वर ने दो विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला.

अगले मैचों का शेड्यूल

स्नैपशॉट
  • तीसरा वनडे : 30 जून, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ, शाम 6:30 बजे
  • चौथा वनडे :   2 जुलाई, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ, शाम 6:30 बजे
  • पांचवां वनडे : 6 जुलाई, सबीना पार्क, जमैका, शाम 7:30 बजे
  • एकमात्र टी-20 : 9 जुलाई, सबीना पार्क, जमैका, रात 9:00 बजे

(इस एडमिशन सीजन में क्विंट ने कॉलेजों से जुड़े आपके सवालों के जवाब देने के लिए CollegeDekho.com के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया है. अपने सवाल eduqueries@thequint.com पर भेजें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×