ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Eng: चौथे टेस्ट में भी अश्विन को न लेने के पीछे विराट की दलील हास्यास्पद

अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल न करने को लेकर, माइकल वॉन हैरान, शशि थरूर ने की कड़ी निंदा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में चौथा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि चौथे टेस्ट में भी दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है. अश्विन को प्लेइंग 11 में न लेकर, कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ-साथ इंडियन फैंस भी भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. कप्तान कोहली के तर्क को लेकर भी खूब चर्चा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अश्विन को टीम में जगह न होने को पागलपन करार दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'अश्विन का सलेक्शन न होना इस पूरी सीरीज का नॉन- सलेक्शन है. 413 टेस्ट विकेट और 5 टेस्ट शतक. पागलपन.'

0

वहीं, जाने-माने कमंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा मुझे आशा है कि ये काम करेगा लेकिन मैं हैरान हूं कि भारत फिर से अश्विन के बिना चला गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थरूर बोले- नहीं हो रहा है विश्वास

कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने इस फैसले की निंदा की और ट्वीट कर लिखा मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि, अश्विन को फिर बहार बिठाया गया है. इंग्लैंड की सबसे तेज फ्रेंडली पिच पर बाहर बिठाना विश्वास से परे है. अगर आप पांच बेस्ट बॉलर्स को चुनते हैं, तो अश्विन उनमें पहले या दूसरे नंबर पर हैं. शशि थरूर ने कहा कि मोहम्मद शमी और अश्विन को ओवल के मैदान पर बाहर निकालना गलत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गब्बर सिंह नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा आखिर विराट कोहली ने विश्व नंबर 2 गेंदबाज को बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ बेकार घोषित कर दिया है. जब अश्विन कप्तान बन जाए तो उसे कोहली को यह कहकर छोड़ देना चाहिए कि आसमान में बादल बहुत हैं, और वो स्विंग नहीं खेल सकते.

बता दें कि अश्विन को मौका नहीं देने को लेकर कप्तान विराट कोहली ने दलील दी थी कि, इंग्लैंड के पास चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. जिससे रवीन्द्र जडेजा ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं. कोहली के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है और इसे बेतुका बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा मैच है. भारत और इंग्लैंड सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रहे हैं. ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. रविचंद्रन अश्विन को शुरुआती तीन मैचों में जगह नहीं मिली थी, क्योंकि ये मैदान स्पिन के लिए मददगार है ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि अश्विन को यहां पर मौका मिल सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×