भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में चौथा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं, लेकिन इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि चौथे टेस्ट में भी दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक बार फिर प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है. अश्विन को प्लेइंग 11 में न लेकर, कई पूर्व खिलाड़ियों के साथ-साथ इंडियन फैंस भी भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. कप्तान कोहली के तर्क को लेकर भी खूब चर्चा है.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अश्विन को टीम में जगह न होने को पागलपन करार दिया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, 'अश्विन का सलेक्शन न होना इस पूरी सीरीज का नॉन- सलेक्शन है. 413 टेस्ट विकेट और 5 टेस्ट शतक. पागलपन.'
वहीं, जाने-माने कमंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर लिखा मुझे आशा है कि ये काम करेगा लेकिन मैं हैरान हूं कि भारत फिर से अश्विन के बिना चला गया.
थरूर बोले- नहीं हो रहा है विश्वास
कांग्रेस सासंद शशि थरूर ने इस फैसले की निंदा की और ट्वीट कर लिखा मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि, अश्विन को फिर बहार बिठाया गया है. इंग्लैंड की सबसे तेज फ्रेंडली पिच पर बाहर बिठाना विश्वास से परे है. अगर आप पांच बेस्ट बॉलर्स को चुनते हैं, तो अश्विन उनमें पहले या दूसरे नंबर पर हैं. शशि थरूर ने कहा कि मोहम्मद शमी और अश्विन को ओवल के मैदान पर बाहर निकालना गलत है.
गब्बर सिंह नाम के एक यूजर ने ट्वीट कर लिखा आखिर विराट कोहली ने विश्व नंबर 2 गेंदबाज को बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ बेकार घोषित कर दिया है. जब अश्विन कप्तान बन जाए तो उसे कोहली को यह कहकर छोड़ देना चाहिए कि आसमान में बादल बहुत हैं, और वो स्विंग नहीं खेल सकते.
बता दें कि अश्विन को मौका नहीं देने को लेकर कप्तान विराट कोहली ने दलील दी थी कि, इंग्लैंड के पास चार बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. जिससे रवीन्द्र जडेजा ज्यादा कारगर साबित हो सकते हैं. कोहली के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है और इसे बेतुका बताया जा रहा है.
इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा मैच है. भारत और इंग्लैंड सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रहे हैं. ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. रविचंद्रन अश्विन को शुरुआती तीन मैचों में जगह नहीं मिली थी, क्योंकि ये मैदान स्पिन के लिए मददगार है ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही थी कि अश्विन को यहां पर मौका मिल सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)