हैदराबाद ने RCB को 5 रनों से हराया
सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 रनों से मात दे दी. बैंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से टारगेट को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 141 रन ही बना सके.
15 ओवर का हाल
बैंगलोर की ओर से मनदीप सिंह (10) और कॉलिन डी ग्रांडहोम (8) क्रीज पर हैं. जीतने के लिए 30 गेंद पर 45 रन चाहिए.
बेंगलोर- 102/5
लक्ष्य- 147
बैंगलोर के सामने मुश्किल और बढ़ी
बैंगलोर की आधी टीम आउट हो गई. मोईन अली 7 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए. बैंगलोर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. अब मनदीप सिंह और कॉलिन डी ग्रांडहोम क्रीज पर हैं.
11.4 ओवर में बेंगलोर- 84/5
लक्ष्य- 147
एबी डिविलियर्स भी लौटे
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है. कोहली के बाद डिविलियर्स भी आउट हो गए. 8 गेंद पर 5 रन ही बना सके थे कि राशिद खान ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अब मोईन अली और मनदीप सिंह क्रीज पर हैं.
10.4 ओवर में बेंगलोर- 80/4
लक्ष्य- 147
विराट कोहली कैच आउट
बेंगलोर को तीसरा बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान विराट कोहली 30 गेंद पर 39 रन बनाकर कैच आउट हो गए. शाकिब की गेंद पर कोहली ने पीछे की ओर गेंद बाउंड्री पार पहुंचानी चाही, लेकिन यूसुफ पठान ने कैच पकड़ लिया. अब एबी डिविलियर्स और मोईन अली क्रीज पर हैं.
9.5 ओवर में बेंगलोर- 74/3
लक्ष्य- 147