ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2018: हैदराबाद टेबल टॉपर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की 7वीं हार

टीम हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बरकरार

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हैदराबाद ने RCB को 5 रनों से हराया

सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 रनों से मात दे दी. बैंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से टारगेट को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 141 रन ही बना सके.

11:13 PM , 07 May

15 ओवर का हाल

बैंगलोर की ओर से मनदीप सिंह (10) और कॉलिन डी ग्रांडहोम (8) क्रीज पर हैं. जीतने के लिए 30 गेंद पर 45 रन चाहिए.

बेंगलोर- 102/5

लक्ष्य- 147

ADVERTISEMENTREMOVE AD
10:55 PM , 07 May

बैंगलोर के सामने मुश्किल और बढ़ी

बैंगलोर की आधी टीम आउट हो गई. मोईन अली 7 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट लिए. बैंगलोर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. अब मनदीप सिंह और कॉलिन डी ग्रांडहोम क्रीज पर हैं.

11.4 ओवर में बेंगलोर- 84/5

लक्ष्य- 147

10:49 PM , 07 May

एबी डिविलियर्स भी लौटे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है. कोहली के बाद डिविलियर्स भी आउट हो गए. 8 गेंद पर 5 रन ही बना सके थे कि राशिद खान ने उन्हें बोल्ड कर दिया. अब मोईन अली और मनदीप सिंह क्रीज पर हैं.

10.4 ओवर में बेंगलोर- 80/4

लक्ष्य- 147

10:45 PM , 07 May

विराट कोहली कैच आउट

बेंगलोर को तीसरा बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान विराट कोहली 30 गेंद पर 39 रन बनाकर कैच आउट हो गए. शाकिब की गेंद पर कोहली ने पीछे की ओर गेंद बाउंड्री पार पहुंचानी चाही, लेकिन यूसुफ पठान ने कैच पकड़ लिया. अब एबी डिविलियर्स और मोईन अली क्रीज पर हैं.

9.5 ओवर में बेंगलोर- 74/3

लक्ष्य- 147

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 07 May 2018, 6:40 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×