ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL Auction 2018: टी-20 के ‘बादशाह’ क्रिस गेल नहीं बिके

क्रिस गेल ने 10वें सीजन में 9 मैचों में महज 200 रन बनाए थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टी-20 के विस्फोटक बल्लेबाल वेस्टइंडीज के क्रिस गेल आईपीएल की नीलामी में नहीं बिके. किसी भी टीम ने गेल को खरीदने की इच्छा नहीं जताई है. इससे पहले IPL के 10वें सीजन में गेल सिर्फ एक ही मैच में अच्छा कर पाए थे. खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें कुछ मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर भी बैठना पड़ा. इसी का खामियाजा उन्हें नीलामी में उठाना पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिस गेल ने पिछले साल प्रदर्शन पर मांगी थी माफी

गेल ने पिछले साल आईपीएल के अंतिम दिनों में कहा था,

मैं अपने और टीम के प्रदर्शन से बिलकुल भी खुश नहीं हूं. ये बहुत निराशाजनक रहा.
क्रिस गेल
गेल ने 10वें सीजन में 9 मैचों में महज 200 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 रहा. गेल के पूरे IPL करियर की बात करें तो उन्होंने 101 मैचों में 3626 रन बनाए हैं.

आईपीएल की नीलामी जारी है

बता दें कि आईपीएल 2018 की नीलामी जारी है. अबतक सबसे महंगे बिके हैं इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ में खरीदा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×