ADVERTISEMENTREMOVE AD

#INDVsENG: 8 साल बाद टीम इंडिया में पार्थिव पटेल की एंट्री

शनिवार को मोहाली में इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में फेरबदल किया गया है. चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को आराम दिया गया है और पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है.

26 नवंबर से मोहाली में खेले जाने वाले इस मैच के लिए साहा फिट नहीं हैं. मैच के दौरान चोट लगने के कारण साहा तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जांच के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

आठ साल बाद मिली टीम में जगह

पार्थिव पटेल को 8 सालों बाद भारत की तरफ से टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल रहा है. पार्थिव 20 टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने अपना अखरी टेस्ट मैच अगस्त 2008 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. वे 38 वन-डे मैचों में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं.

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के बाकी तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार को कर दिया गया था. टीम में गौतम गंभीर को जगह नहीं मिली है और इस एक परिवर्तन को छोड़कर टीम में और कोई बदलाव नहीं है.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट पीसीए स्टेडियम में शुरू होगा. भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×