ADVERTISEMENTREMOVE AD

सानिया-शोएब के बेटे की पहली तस्वीर, मां की गोद में नजर आए इजहान

सानिया और शोएब ने अपने बेटे का नाम इजहान मिर्जा-मलिक रखा है, सोशल मीडिया पर इजहान की पहली तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने हाल ही में अपने बेटे को जन्म दिया है. उनके पति और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपने माता-पिता बनने की जानकारी सभी को दी. हर तरफ से इस कपल को बहुत बधाईयां मिलीं. सानिया और शोएब ने अपने बेटे का नाम इजहान मिर्जा-मलिक रखा है. अब सोशल मीडिया पर इजहान की पहली तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/03
    (फोटो: Twitter/Facebook)
  • 02/03
    (फोटो: Twitter/Facebook)
  • 03/03
    (फोटो: Twitter/Facebook)

इन फोटो में सानिया मिर्जा अपने बेटे के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने इजहान को को गोद में लिया हुआ है. फोटो अस्पताल की हैं. सानिया बेटे को घर लेकर जा रही हैं.

बेटा होने के बाद शोएब मलिक ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “ये बताते हुए बहुत खुश हूं कि लड़का हुआ है और मेरी लड़की(सानिया मिर्जा) की तबीयत ठीक है. आपकी दुआओं और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया. हम बहुत खुश हैं.”

साल 2017 में सर्जरी की वजह से सानिया मिर्जा ने टेनिस से ब्रेक ले लिया था. उसके बाद उन्होंने अपने ब्रेक को बढ़ा दिया और दुनिया को बताया कि वो और शोएब मलिक अब माता-पिता बनने वाले हैं. सानिया मिर्जा अव्वल दर्जे की टेनिस खिलाड़ी हैं तो वहीं शोएब मलिक फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे अनुभवी प्लेअर हैं.

हर तरफ से मिली थी बधाई

सानिया और शोएब को इजहान के पैदा होने पर हर तरफ से बधाई मिली थी. ट्विटर पर कई बड़े सेलेब्रिटीज ने इस खूबसूरत कपल को दो से तीन होने के लिए शुभकामनाएं दीं.

बता दें कि शोएब मलिक और सानिया मिर्जा की शादी साल 2010 में हुई थी और सानिया मिर्जा ने इसी साल 23 अप्रैल को अपनी प्रेगनेंसी की खबर सभी को बताई थी. सानिया ने पहले ही कहा है कि उनका बच्चा, अपने माता-पिता दोनों का सरनेम अपने नाम के साथ लगाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×