ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत को हराकर फाइनल में पहुंचा वेस्टइंडीज

T20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टईंडीज ने भारत को हराया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेस्टइंडीज ने गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारत को सात विकेट से हराकर कोलकाता में रविवार को होने वाले फाइनल में अपनी जगह बना ली है.

भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारने के बाद विराट कोहली (नाबाद 89) की बेहतरीन पारी की मदद से 3 विकेट पर 192 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी कैरेबियाई टीम ने 19.4 ओवरों में तीन विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे लेंडल सिमंस (नाबाद 83 रन, 51 गेंद, सात चौके, पांच छक्के) और जानसन चार्ल्स (52 रन, 36 गेंद, सात चौके, 2 छक्के). इन दोनों ने 19 रन के कुल योग पर क्रिस गेल (5) और मार्लन सैमुएल्स (8) के विकेट गिरने के बाद तीसरे विकेट के लिए 97 रन जोड़कर अपनी की जीत का आधार तय किया.

चार्ल्स 116 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए लेकिन दो बार जीवनदान हासिल करने वाले सिमंस ने आंद्रे रसेल (नाबाद 43 रन, 20 गेंद, तीन चौके, 4 छक्के) के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत तक पहुंचा दिया. सिमंस और रसेल ने 39 गेंदों पर 80 रन जोड़े.

वेस्टइंडीज दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है. उसने 2012 में यह खिताब जीता था. दूसरी ओर, इंग्लैंड भी दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×