ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागपुर टेस्ट में रेकॉर्ड जीत दिलाने वाले इन सितारों से मिल लीजिए

टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 239 रनों से हराया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागपुर में श्रीलंका के साथ खेला गया टेस्ट मैच भारत के लिए यादगार बन गया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका को पारी और 239 रन से हराकर मैच जीत लिया है, लेकिन इसके अलावा कई रेकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. आइए, आपको बताते हैं कि वो कौन से स्टार्स हैं, जिन्होंने नागपुर टेस्ट में कमाल कर दिखाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली

नागपुर की जीत में सबसे ज्यादा विराट कोहली ने रंग जमाया. उन्होंने दोहरा शतक तो जड़ा ही, साथ ही बतौर कप्तान कई और उपलब्धियां अपने नाम कर लीं. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 12वां शतक ठोककर महान बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गावस्कर ने टेस्ट में कप्तानी करते हुए 11 सेंचुरी मारी थीं.

विराट 267 गेंदों में 213 रन बनाकर परेरा का शिकार बने. लेकिन, इससे पहले वो कई रिकॉर्ड अपने नाम लिख चुके थे. उन्होंने करीब 80 की स्ट्राइक रेट से बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की. कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग का बतौर कप्तान एक साल में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

चेतेश्वर पुजारा

इस साल रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने नागपुर टेस्ट में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को खूब परेशान किया. उन्होंने 143 रन बनाए और एक नया रेकॉर्ड अपने नाम किया. इसी के साथ वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए. इससे पहले डीन एल्गर और दिमुथ करुणारत्ने 2017 में 1000 रन पूरे कर चुके हैं.

मुरली विजय

श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट में मुरली ने अच्छी वापसी की. चोट के कारण वो क्रिकेट से बाहर चल रहे थे. उन्होंने आखिरी मैच 16 मार्च 2017 को रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. लेकिन श्रीलंका में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए टेस्ट करियर का 10वां शतक 187 गेंदों पर जड़ा. जिससे श्रीलंका की टीम पस्त पड़ गई.

रोहित शर्मा

नागपुर में रोहित शर्मा ने भी दमदार वापसी की. ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक था, जिसमें उन्होंने 160 गेंदों में 102 रन बनाए. इस शतक में 8 चौके और 1 दमदार छक्का शामिल है. इस दौरान रोहित ने विराट कोहली के साथ 173 रनों की साझेदारी की. रोहित ने चार साल बाद शतक जड़ा है, इससे पहले उन्होंने नवंबर 2013 में शतक जमाया था.

आर. अश्विन

नागपुर में बल्लेबाजों ने तो कमाल दिखाया ही, लेकिन गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे. आर. अश्विन ने इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनिस लिली का रिकॉर्ड तोड़ा है.

अश्विन ने नागपुर टेस्ट में मैच में जैसे ही 8वां विकेट लिया वो दुनिया में सबसे तेजी से 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. इस टेस्ट में उन्होंने पहली और दूसरी पारी में 4-4 विकेट चटकाए. ये रेकॉर्ड बनाने में लिली ने जहां 56 मैच खेले थे वहीं अश्विन ने 54 टेस्ट मैच खेलकर ये कमाल कर दिखाया.

यह भी पढ़ें: INDvsSL: टीम इंडिया का गेंद-बल्ले से धावा, श्रीलंका पारी से हवा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×