ADVERTISEMENTREMOVE AD

Olympic day 7: मैरी कॉम की हार के बाद सतीश कुमार, पीवी सिंधु से मेडल की उम्मीद

Tokyo Olympics day 7 मैरीकॉम हुई खेल से बाहर, इंगित वालेंसिया से 2-3 की हार झेलनी पड़ी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के 7 वें दिन भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया, हालांकि मीराबाई चानू के बाद अब तक भारत ने कोई मेडल नहीं जीता है, लेकिन अब ये आस जग रही है कि देश के खाते में और मेडल आ सकते हैं.

महिला मुक्केबाजों का अभी तक इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन रहा है. पूजा रानी और लवलीना बोरगोहेन ने अपने जबरदस्त खेल के बदौलत अंतिम 8 में प्रवेश कर चुकी हैं. दोनों महिला मुक्केबाजों का ये पहला ओलंपिक है. हालांकि दिग्गज बॉक्सर मैरी कॉम को हार का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीवी सिंधु भी पहुंची अंतिम 8 में

डेनमार्क की मिया बिलचफेल्ट को हराकर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक्स में भारत की मेडल के लिए उम्मीदवारी के लिए उम्मीदें बढ़ा दी हैं. वह अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करते आई हैं. अब इस शानदार जीत के बाद वो अंतिम 8 में आ चुकी हैं और इससे उनके लिए मेडल का रास्ता और साफ हो गया है.

पुरुष हॉकी टीम का बेहतर प्रदर्शन

Tokyo Olympics में भारत की पुरुष हॉकी टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिनमें से टीम ने 3 में जीत हासिल की है. टीम अभी पूल A में दूसरे नंबर पर है.

सतीश कुमार ने की जीत हासिल

बॉक्सर सतीश कुमार ने अंतिम -16 के मुकाबले में जीत हासिल कर ली है. सतीश कुमार ने जमैका के रिकार्डों ब्राउन को हराया. अब उन्हें अंतिम 8 खेलना होगा. अगर वो इसमें सफल हो जाते हैं तो भारत के लिए एक और मेडल पक्का हो जाएगा.

दीपिका कुमारी अंतिम 8 में पहुंचीं.

तीरंदाजों के बेहतर प्रदर्शन से लग रहा है कि टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के लिए एक मैडल यहां से भी आएगा. दीपिका कुमारी के साथ तीरंदाजी में भारत का नेतृत्व कर रहीं अतनु दास भी अब अंतिम 8 में आ चुकी हैं. अतनु दास ने दक्षिण कोरिया के ओह जिन हयेक को हराकर अंतिम 8 में जगह सुनिश्चित कर ली है. वहीं दीपिका कुमारी भी आगे आने वाले खेलों में जीत के लिए पूरे तरीके से तैयार नजर आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैरीकॉम को मिली हार

मीराबाई चानू के पदक लाने के बाद अगर सबसे ज्यादा किसी से पदक की उम्मीद लगाई जा रही थी तो मैरीकॉम थीं. लेकिन अब ये नहीं हो पाएगा क्योंकि मैरीकॉम खेल से बाहर हो चुकी हैं. मैरीकॉम को इंग्रित वालेंसिया से 2-3 की हार झेलनी पड़ी. हालांकि ये मुकाबला काफी कांटे का रहा. साथ ही जजों के फैसले को लेकर मैरी कॉम ने नाराजगी भी जताई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×