ADVERTISEMENTREMOVE AD

WTT Contender Tunis 2023: जापान को टक्कर देकर अयहिका और सुतीर्था की बड़ी जीत

WTT Contender: भारतीय जोड़ी ने जापानी जोड़ी मियु किहारा और मिवा हरिमोटो को हराकर खिताब अपने नाम किया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ट्यूनीशिया में चल रहें WTT कंटेंडर ट्यूनिस 2023 के महिला डबल्स में भारतीय जोड़ी सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने फाइनल में जापानी (Japan) जोड़ी मियु किहारा और मिवा हरिमोतो को 3-1 (11-5, 11-6, 5-11, 13-11) से हराया.

इस जीत के साथ ही यह जोड़ी इस साल WTT कंटेंडर खिताब जीतने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस (Table Tennis) जोड़ी बन गई हैं.

खिताबी मुकाबले में सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी ने सेमीफाइनल में विश्व की टॉप खिलाड़ियों में शुमार विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता कोरिया की शिन युबिन और जियोन जी-ही को हराया था.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर लिखा, "अयहिका मुखर्जी और सुतीर्था मुखर्जी की शानदार जोड़ी को WTT Tunis की जीत का ताज मिलने पर हार्दिक बधाई."

वहीं मनिका बत्रा और जी साथियान की भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी के अलावा मानव ठक्कर और मानुष शाह की पुरुष डबल्स जोड़ी को अपने अपने सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. मनिका बत्रा और जी साथियान की भारतीय मिक्स्ड डबल्स जोड़ी के अलावा मानव ठक्कर और मानुष शाह की पुरुष डबल्स जोड़ी को अपने अपने सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी? 

27 साल की सुतीर्था मुखर्जी (Sutirtha Mukherjee) का जन्म पश्चिम बंगाल के नेहता में 10 अक्टूबर 1995 में हुआ था. नेश्नल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप जीतने के बाद वह खबरों में आई थीं. सुतीर्था मुखर्जी 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थी. मुखर्जी 2020 समर ऑलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

अयहिका मुखर्जी (Ayhika Mukherjee) का जन्म पश्चिम बंगाल नैहाटी में 10 जून 1997 में हुआ था. सुतीर्था मुखर्जी की तरह ही अयहिका भी बचपन से ही टेबल टेनिस खिलाड़ी रही हैं. वह 2018 में एशियाई खेलों का हिस्सा थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×