ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन ने माउंट एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचाया 5G नेटवर्क

चीन ने माउंट एवरेस्ट पर 6,500 मीटर की ऊचाई पर बनाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन के ओर से दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पर्वतारोही अब सबसे तेज टेलीकॉम सर्विस 5जी का इस्तेमाल कर सकेंगे. चीन की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार (1 मई) को बताया कि, दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले तिब्बत के सुदूर हिमालयी क्षेत्र में बेस स्टेशन शुरू कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन की सरकारी टेलीकॉम कंपनी चाइना मोबाइल के मुताबिक,

ये बेस स्टेशन 6,500 मीटर की ऊंचाई पर बनाया गया है. ये दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप में स्थित है. इसका परिचालन गुरुवार को शुरू कर दिया. 

माउंट एवरेस्ट की चोटी पर मिलेगा 5जी कवरेज

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बेस स्टेशन के अलावा पहले दो बेस स्टेशन 5,300 मीटर और 5,800 मीटर की ऊंचाई पर बनाए गए हैं. इस बेस स्टेशन से माउंट एवरेस्ट के उत्तरी रिज के अलावा चोटी पर भी 5 जी सिग्नल कवरेज मिलेगा.

चीन और नेपाल की सीमा पर स्थित माउंट एवरेस्ट विश्व की सबसे ऊंची चोटी है जिसकी ऊंचाई 8,840 मीटर है.

चाइना मोबाइल की तिब्बत शाखा के मैनेजर छाओ मिन ने कहा कि इस सुविधा से पर्वतारोहण, वैज्ञानिक अनुसंधान, पर्यावरण निगरानी और हाई-डेफिनेशन लाइस्ट्रीमिंग के लिए दूरसंचार सेवा सुनिश्चित हो सकेगी.

बता दें, 5जी पांचवी पीढ़ी की वायरलेस संचार प्रोद्योगिकी है. ये हाईस्पीड के साथ बेहतर बैंडविड्थ और नेटवर्क क्षमता उपलब्ध कराती है. जो भविष्य में इंटरनेट से जुड़े उपकरणों, वर्चुअल मीटिंग और टेलिमेडिसन के लिए हाई डेफिनेशन कनेक्शनों का रास्ता साफ करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×