कई बार ऐसा होता है कि आप कुछ ट्वीट करते हैं और ट्वीट करने के बाद आपको लगता है कि आपने जो ट्वीट किया है उसमें कुछ गलती है. आप चाहकर भी उस गलती को सही नहीं कर सकते हैं क्योंकि ट्विटर में एडिट करने का विकल्प नहीं है. लेकिन अब खबर आ रही है कि साल 2017 में ट्विटर एक ऐसा फीचर लेकर आ सकती है जिसमे ट्वीट करने के बाद भी आप अपने ट्वीट को एडिट कर सकेंगे.
ट्वीटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने ट्वीटर पर लोगों से पूछा है कि “साल 2017 में आप ट्विटर में कैसे महत्वपूर्ण सुधार और फीचर देखना चाहते हैं?”
इस सवाल के जवाब में बहुत से ट्वीटर यूजर्स ने डॉर्सी को ट्वीट एडिट करने के फीचर लाने की बात कही. इनमें से एक ट्वीट का जवाब देते हुए डॉर्सी ने पूछा कि आप ट्वीट को एक तय सीमा के अंदर एडिट करने का ऑप्शन चाहते हैं या टाइम की लिमिट नहीं होनी चाहिए.
हालांकि, ट्वीटर ने अभी तक एडिट फीचर के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और ना ही यह बताया है कि ये फीचर साल 2017 में कब तक आ जायेगा.
सबसे ज्यादा डिमांड ट्वीट एडिट फीचर की
जैक डॉर्सी ने कहा है कि अभी तक सबसे ज्यादा डिमांड ट्वीट एडिट फीचर के लिए है. ताकि गलतियों को ठीक किया जा सके. साथ ही एडिट हिस्ट्री भी लोगों को दिखनी चाहिए ताकि पता चल सके कि कब क्या एडिट किया गया है.
लाइव और 360 डिग्री वीडियो का ऑप्शन
हाल ही में ट्विटर ने फेसबुक की तरह लाइव वीडियो का ऑप्शन शुरु किया है. ट्विटर पर सिर्फ 140 कैरेक्टर में ही आप को अपनी बात कहनी होती है, लेकिन अब लाइव विडियो ऑप्शन की मदद से आप किसी भी घटना या सेलिब्रेशन का लाइव नजारा दुनिया को दिखा सकेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)