ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटर बनेगा सभ्य, ट्रॉल्स की होगी विदाई, फाउंडर ने मांगे सुझाव

ट्विटक को बेहतर बनाने के लिए लोग 13 अप्रैल तक सुझाव दे सकते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया साइट ट्विटर के को-फाउंडर और सीईओ जैक डोर्सी ने लोगों से साइट को सभ्य, बातचीत के लिए बेहतर बनाने के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं.

डोर्सी ने खुले शब्दों में इस बात की जिम्मेदारी ली कि ट्विटर से कई बार गलत जानकारी फैलाई गई, लोगों को प्रताड़ित किया गया बोट्स के जरिए छेड़छाड़ की गई. उन्होंने लोगों से इन समस्याओं का समाधान देने की अपील की.

कुछ लोगों ने जिस तरह से हमारी सर्विस का इस्तेमाल किया हमें उसका दुख है. हमने यहां गाली गलौज, प्रताड़ना, ट्रॉल आर्मी, गलत जानकारी फैलाने के लिए कैंपेन जैसी चीजें देखी हैं. हमें अपनी काबिलियत पर भी दुख है क्योंकि हम इन समस्याओं का जल्दी समाधान नहीं दे पाते.
जैक डोर्सी, को फाउंडर ट्विटर

ट्विटर का कहना है कि वे 13 अप्रैल तक ये समाधान लोगों से लेगें. कंपनी सफल आवेदकों के साथ मिलकर उन्हें रिसर्च के लिए डेटा भी उपलब्ध कराएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका में ट्विटर पर चल रही है संसदीय जांच

दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह ट्विटर की भी गाली गलौज भरी बातचीत को लेकर काफी आलोचना हुई है. पिछले साल नवंबर में ट्विटर ने अपने वेरिफिकेशन सिस्टम को रोक दिया था. क्योंकि इस सिस्टम से भी ट्रॉल्स (गाली गलौज करने वाले लोग) प्लेटफॉर्म पर आ रहे थे.

अमेरिका में फेसबुक की तरह ट्विटर की भी संसदीय जांच चल रही है. जांच, इलेक्शन कैंपेन में सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल को लेकर चल रही है. ट्विटर ने खुद कुबूल किया था कि रसियन बोट्स के जरिेए प्रेसिडेंट इलेक्शन के आखिरी महीने में ट्रंप से संबंधित करीब 5 लाख रिट्वीट किए गए.

ट्विटर की तरह फेसबुक भी इस वक्त फेक न्यूज की समस्या से गुजर रहा है. कंपनी अब पब्लिशर्स के भरोसेमंद होने की योग्यता के आधार पर उनके कंटेंट को प्राथमिकता दे रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×